Last Updated:
चलिए उस खूबसूरत हीरोइन से मिलवाते हैं जो 51 की उम्र में भी 31 की दिखती हैं. उन्होंने कभी इंडस्ट्री पर राज किया था. मगर एक वक्त ऐसा आया जब वह निजी कारणों की वजह से चर्चा में आईं.
वो खूबसूरत एक्ट्रेस जो आजकल फिटनेस के चलते चर्चा में हैं. वह करियर में अमिताभ बच्चन, सलमान खान से लेकर संजय दत्त समेत तमाम सुपरस्टार्स के साथ काम कर चुकी हैं तो कई ब्लॉकबस्टर भी दे चुकी हैं. उनकी श्रीदेवी के साथ जुदाई फिल्म भला कौन भूल सकता है. जहां उन्होंने सुपरस्टार हीरोइन की सौतन का रोल प्ले किया था. दोनों की ही एक्टिंग की खूब तारीफ हुई थी. मगर उन्हें अपनी शादी के वक्त काफी बातें सुननी पड़ी थी. लोगों की ऐसी नजर लगी कि रिश्ता टिक भी न सका.

ये कोई और नहीं बल्कि उर्मिला मातोंडकर हैं. जिन्होंने कई शानदार फिल्मों में काम किया. आज भी उन्हें किसी परिचय की जरूरत नहीं है. उनकी आग, एक हसीना थी, जानम समझा करो और खूबसूरत जैसी फिल्में ही उन्हें बयां करने के लिए काफी है.

उर्मिला मातोंडकर ने साल 2016 में अचानक सुर्खियां हासिल की. वजह थी दूसरे धर्म में शादी. एक्ट्रेस ने मोहसीन अख्तर मीर संग ब्याह रचाया.

उस वक्त इंटरफेथ मैरिज के चलते उर्मिला को काफी ताने भी सुनने को मिले थे. ऑनलाइन काफी भद्दी बातें सुनने को मिली थी.

हद तो तब हो गई जब कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि उर्मिला ने मोहसिन संग शादी करने के लिए इस्लाम भी कुबूल किया. उन्होंने अपना नाम मरियम अख्तर कर लिया था.

हालांकि बाद में उर्मिला और उनके एक्स हसबैंड ने ये साफ किया था कि उन्होंने इस्लाम कुबूल नहीं किया. तब जाकर लोगों के मुंह पर ताले लगे.

जब हर चीज हद से पार हो गई तो उर्मिला मातोंडकर ने एक इंटरव्यू में ट्रोलिंग को लेकर जवाब भी दिया था. उन्होंने पति को ‘आतंकवादी’ और ‘पाकिस्तानी’ कहने पर लोगों को खरी खरी सुनाई थी.

उर्मिला ने कहा था कि मेरे पति सिर्फ मुस्लिम नहीं बल्कि कश्मीरी मुस्लिम है. हम दोनों के अपने धर्म हैं. वह एक दूसरे के धर्म की बहुत रिस्पेक्ट करते हैं.

हालांकि सब हैरान तब रह गए थे जब साल 2024 में दोनों ने अपनी राहें अलग कर लीं. दोनों ने तलाक केस फाइल किया. हालांकि अभी तक सेपरेशन का कारण सामने नहीं आ सका है.

