Monday, November 3, 2025
Homeबॉलीवुडश्रीदेवी की 'सौतन', जिसने मुस्लिम से की शादी, रिश्ते को लगी ऐसी...

श्रीदेवी की ‘सौतन’, जिसने मुस्लिम से की शादी, रिश्ते को लगी ऐसी हाय, 8 साल में उजड़ गया घर


Last Updated:

चलिए उस खूबसूरत हीरोइन से मिलवाते हैं जो 51 की उम्र में भी 31 की दिखती हैं. उन्होंने कभी इंडस्ट्री पर राज किया था. मगर एक वक्त ऐसा आया जब वह निजी कारणों की वजह से चर्चा में आईं.

वो खूबसूरत एक्ट्रेस जो आजकल फिटनेस के चलते चर्चा में हैं. वह करियर में अमिताभ बच्चन, सलमान खान से लेकर संजय दत्त समेत तमाम सुपरस्टार्स के साथ काम कर चुकी हैं तो कई ब्लॉकबस्टर भी दे चुकी हैं. उनकी श्रीदेवी के साथ जुदाई फिल्म भला कौन भूल सकता है. जहां उन्होंने सुपरस्टार हीरोइन की सौतन का रोल प्ले किया था. दोनों की ही एक्टिंग की खूब तारीफ हुई थी. मगर उन्हें अपनी शादी के वक्त काफी बातें सुननी पड़ी थी. लोगों की ऐसी नजर लगी कि रिश्ता टिक भी न सका.

Urmila Matondkar needs no introduction. The actress is known for films like Aag, Ek Hasina Thi, Jaanam Samjha Karo and Khoobsurat, among others.

ये कोई और नहीं बल्कि उर्मिला मातोंडकर हैं. जिन्होंने कई शानदार फिल्मों में काम किया. आज भी उन्हें किसी परिचय की जरूरत नहीं है. उनकी आग, एक हसीना थी, जानम समझा करो और खूबसूरत जैसी फिल्में ही उन्हें बयां करने के लिए काफी है.

However, Urmila grabbed everyone's attention in 2016 for her interfaith marriage with Mohsin Akhtar Mir.

उर्मिला मातोंडकर ने साल 2016 में अचानक सुर्खियां हासिल की. वजह थी दूसरे धर्म में शादी. एक्ट्रेस ने मोहसीन अख्तर मीर संग ब्याह रचाया.

Following her marriage, Urmila was brutally trolled for marrying a Muslim man. She and her husband, Mohsin, faced severe harassment online.

उस वक्त इंटरफेथ मैरिज के चलते उर्मिला को काफी ताने भी सुनने को मिले थे. ऑनलाइन काफी भद्दी बातें सुनने को मिली थी.

Rumors falsely claimed that Urmila Matondkar converted to Islam and changed her name to Mariyam Akhtar Mir after marrying Mohsin Akhtar Mir.

हद तो तब हो गई जब कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि उर्मिला ने मोहसिन संग शादी करने के लिए इस्लाम भी कुबूल किया. उन्होंने अपना नाम मरियम अख्तर कर लिया था.

However, both Matondkar and her husband clarified that she didn't convert. "My wife did not convert to Islam. Period," he had said.

हालांकि बाद में उर्मिला और उनके एक्स हसबैंड ने ये साफ किया था कि उन्होंने इस्लाम कुबूल नहीं किया. तब जाकर लोगों के मुंह पर ताले लगे.

The harassment stopped to a new low when trolls infiltrated Matondkar's Wikipedia page and changed her family details to fabricated Muslim names.

जब हर चीज हद से पार हो गई तो उर्मिला मातोंडकर ने एक इंटरव्यू में ट्रोलिंग को लेकर जवाब भी दिया था. उन्होंने पति को ‘आतंकवादी’ और ‘पाकिस्तानी’ कहने पर लोगों को खरी खरी सुनाई थी.

In one of her previous interviews, Urmila also slammed trolls for calling her husband a "terrorist" and a "Pakistani".

उर्मिला ने कहा था कि मेरे पति सिर्फ मुस्लिम नहीं बल्कि कश्मीरी मुस्लिम है. हम दोनों के अपने धर्म हैं. वह एक दूसरे के धर्म की बहुत रिस्पेक्ट करते हैं.

"My husband is not only a Muslim but a Kashmiri Muslim. We both follow our religions in an equally staunch way," she had said.

हालांकि सब हैरान तब रह गए थे जब साल 2024 में दोनों ने अपनी राहें अलग कर लीं. दोनों ने तलाक केस फाइल किया. हालांकि अभी तक सेपरेशन का कारण सामने नहीं आ सका है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeentertainment

श्रीदेवी की ‘सौतन’, जिसने मुस्लिम से की शादी, रिश्ते को लगी ऐसी हाय



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments