Last Updated:
संजय कपूर ने पंजाब में मक्के की रोटी और सरसों का साग का लुत्फ उठाया, इंस्टाग्राम पर शेयर किया और इसे दुनिया का सबसे बेहतरीन भोजन बताया. ‘परम सुंदरी’ में वे सिद्धार्थ मल्होत्रा के पिता बने थे.
मुंबई. साल 1995 में फिल्म ‘प्रेम’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले अभिनेता संजय कपूर इन दिनों पंजाब की वादियों में देसी खाने का लुत्फ उठा रहे हैं.एक्टर ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें और वीडियो पोस्ट किए, जिसमें वे गरमागरम मक्के की रोटी को देसी घी में डुबोकर सरसों के साग के साथ चाव से खाते दिख रहे हैं. उन्होंने इस डिश को ‘दुनिया का सबसे बेहतरीन भोजन’ करार दिया.
इसी के साथ ही अभिनेता ने मक्के की रोटी, सरसों का साग, घी और गुड़ की तस्वीरें शेयर कीं. संजय ने कैप्शन में लिखा, “मक्के की रोटी, सरसों का साग, देसी घी के साथ और गुड़. आई लव पंजाब. पोस्ट शेयर करने के बाद संजय के इंडस्ट्री के दोस्तों ने तुरंत प्रतिक्रिया दी. कई लोगों ने हार्ट और फायर के इमोजी कमेंट किए.
View this post on Instagram

