शहर के लोगों के लिए ये खुशखबरी है। संजय वन का सौंदर्यीकरण हो जा रहा है। ऊर्जा राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर सोमवार सुबह 10 बजे 1.77 करोड़ रुपए के कार्यों का पूजन कार्य करेंगे।
.
इसके अंतर्गत वॉकिंग ट्रैक, घूमने के लिए पार्क, झूले, अत्याधुनिक कैंटीन आदि काम होंगे। दिल्ली रोड स्थित संजय वन 38 एकड़ में फैला है। इसके आसपास शताब्दीनगर, रिठानी, मोहकमपुर, न्यू शंभूनगर, राजकमल एन्क्लेव, सरस्वती लोक, सुपरटेक ग्रीन विलेज, सुपरटेक पामग्रीन, अराध्या हाइट्स, अल्पाइन हाइट्स, पर्ल रेजीडेंसी समेत कई सोसाइटी हैं।
यहां रहने वाले काफी लोग सुबह शाम सैर के लिए संजय वन जाते हैं। अभी यहां की हालत खराब है।
इसमें बंद पड़े झरने, आगंतुक कक्ष, वाच टावर, कैंटीन, वॉकिंग ट्रैक बदहाल हैं। संजय वन ईको टूरिस्ट और प्रकृति प्रेमियों को आकर्षिक करने की क्षमता रखता है। इन सभी की पुर्नस्थापना कर मेडा द्वारा जारी किए गए आठ करोड़ रुपये के बजट से संवारा जाएगा। फिलहाल ऊर्जा राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर सोमवार 1.77 करोड़ रुपये के कार्यों का पूजन करेंगे।
डीएफओ राजेश कुमार ने बताया कि वाॅकिंग ट्रैक, साइकिल ट्रैक, प्राकृतिक पगडंडी, कैफेटेरिया, दो पार्क, एक तालाब जिसमें बोटिंग की व्यवस्था होगी आदि काम कराए जाएंगे। दिल्ली रोड व रैपिड रेल स्टेशन शताब्दीनगर के सटा होने के कारण यहां लोगों का काफी आना-जाना रहेगा।