Wednesday, January 14, 2026
Homeबॉलीवुडसंदीप रेड्डी वांगा से जंग के बीच दीपिका पादुकोण का ऐलान, पिता...

संदीप रेड्डी वांगा से जंग के बीच दीपिका पादुकोण का ऐलान, पिता के साथ मिलकर करेंगी ये काम


Last Updated:

दीपिका पादुकोण पिछले कुछ दिनों से संदीप रेड्डी वांगा संग हुए विवाद को लेकर चर्चा में हैं. इस बीच उन्होंने बैडमिंटन को बढ़ावा देने के लिए 75 नए ‘पादुकोण स्कूल ऑफ बैडमिंटन’ सेंटर खोलने का लक्ष्य रखा है, जो 18 शहर…और पढ़ें

दीपिका पादुकोण अपने पिता प्रकाश पादुकोण. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @deepikapadukone)

मुंबई. दीपिका पादुकोण जितनी बेहतरीन एक्ट्रेस हैं, उतनी ही अच्छी बैडमिंटन प्लेयर रह चुकी हैं. बता दें कि वह नेशनल लेवल पर बैडमिंटन खेल चुकी हैं. एक्ट्रेस ने बताया कि वह बचपन से ही बैडमिंटन खेलते हुए बड़ी हुई हैं. इस खेल ने उनकी ज़िंदगी को नया आकार दिया है. ऐसे में वह चाहती हैं कि और लोग भी इस खेल से जुड़ें, इसके लिए उन्होंने पूरे देश में ‘पादुकोण स्कूल ऑफ बैडमिंटन’ के 75 नए सेंटर खोलने का लक्ष्य रखा है. दीपिका पादुकोण ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह अपने पापा प्रकाश पादुकोण के साथ पोज देती नजर आ रही हैं. उनके पापा बैडमिंटन के जाने-माने खिलाड़ी रह चुके हैं.

इस तस्वीर को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, “मैंने बचपन में बैडमिंटन खेला है, और मैंने खुद महसूस किया है कि यह खेल इंसान की जिंदगी को कई तरीकों से बदल सकता है, शारीरिक, मानसिक और भावनाओं से भी.” दीपिका ने बताया कि ‘पादुकोण स्कूल ऑफ बैडमिंटन’ (पीएसबी) के 75 नए सेंटर देशभर में खोले जा रहे हैं. पीएसबी के जरिए हम चाहते हैं कि बैडमिंटन की खुशी और अनुशासन हर क्षेत्र के लोगों तक पहुंचे. हमारा मकसद है कि एक ऐसी पीढ़ी तैयार हो, जो सेहतमंद हो, ध्यान से काम करे और खेलों से प्रेरित हो.”

प्रेस नोट में लिखा, “पादुकोण स्कूल ऑफ बैडमिंटन (पीएसबी), जिसकी शुरुआत दीपिका पादुकोण ने की है और इसे उनके पिता व पूर्व वर्ल्ड नंबर 1 बैडमिंटन खिलाड़ी प्रकाश पादुकोण मार्गदर्शन दे रहे हैं, ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. पीएसबी अपने पहले ही साल में भारत के 18 शहरों में 75 से ज्यादा कोचिंग सेंटर्स शुरू करने जा रहा है.”

इन शहरों में बेंगलुरु, दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, चेन्नई, जयपुर, पुणे, नासिक, मैसूर, पानीपत, देहरादून, उदयपुर, कोयंबटूर, सांगली और सूरत जैसे शहर शामिल हैं. प्रेस नोट में आगे कहा गया, “‘बैडमिंटन फॉर ऑल’ के मिशन के साथ, पीएसबी का लक्ष्य है कि साल के अंत तक 100 सेंटर्स और अगले तीन सालों में 250 सेंटर्स तक पहुंचा जाए.”





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments