Last Updated:
Amit Shah News: अमित शाह ने संसद परिसर में कुछ लोगों से मुलाकात की. इस तस्वीर में वह खड़े-खड़े तीन लोगों से मिल रहे हैं. ऐसे में ये तीन लोग कौन हैं?
हाइलाइट्स
- सफेद पोशाक में मौजूद व्यक्ति बसवराज बोम्मई.
- दाहिने तरफ दिख रहे दूसरे नेता एनके प्रेमचंद्रन.
- लोग जानना चाह रहे हैं कि शाह ये किनसे मिल रहे हैं.
दरअसल, जिन तीन लोगों से गृहमंत्री मंत्रणा कर रहे हैं वे राजनेता हैं. इसमें बीच में सफेद पोशाक में मौजूद व्यक्ति बसवराज बोम्मई हैं. वह वर्तमान में हवारी लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के सांसद हैं. वह कर्नाटक के हबली से आते हैं. वह कर्नाटक के मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं. राजनीति में उनकी शुरुआत जनता दल से हुई, लेकिन बाद में वे 2008 में भाजपा में शामिल हो गए. वे शिगांव विधानसभा क्षेत्र से चार बार विधायक रहे और 1998-2008 तक कर्नाटक विधान परिषद के सदस्य भी रहे. बोम्मई ने 2008-2013 में जल संसाधन मंत्री और 2019-2021 में गृह, कानून, संसदीय कार्य और सहकारिता मंत्री के रूप में सेवा की. उनके पिता एसआर बोम्मई भी कर्नाटक के मुख्यमंत्री रहे. वह राष्ट्रीय स्तर के नेता थे. उनकी सरकार को बर्खास्त कर दिया गया था.
दूसरे नेता एनके प्रेमचंद्रन
तस्वीर में दाहिने तरफ दिख रहे दूसरे नेता एनके प्रेमचंद्रन क्रांतिकारी समाजवादी पार्टी (आरएसपी) के वरिष्ठ नेता हैं. वह केरल के तिरुवनंतपुरम जिले से आते हैं. वे वर्तमान में केरल के कोल्लम लोकसभा क्षेत्र से सांसद हैं. प्रेमचंद्रन ने फातिमा माता नेशनल कॉलेज, कोल्लम से बीएससी और तिरुवनंतपुरम के गवर्नमेंट लॉ कॉलेज से 1985 में प्रथम रैंक के साथ एलएलबी की डिग्री प्राप्त की. उन्होंने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत आरएसपी के छात्र संगठन से की और 1987-1995 तक नवैकुलम ग्राम पंचायत के सदस्य रहे. 1996, 1998, 2014 और 2019 में वे कोल्लम से लोकसभा सदस्य चुने गए, जबकि 2000 में राज्यासभा सदस्य भी रहे. तस्वीर में बाएं से पहले दिख रहे व्यक्ति के बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है.

न्यूज18 हिंदी में बतौर एसोसिएट एडिटर कार्यरत. मीडिया में करीब दो दशक का अनुभव. दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, आईएएनएस, बीबीसी, अमर उजाला, जी समूह सहित कई अन्य संस्थानों में कार्य करने का मौका मिला. माखनलाल यूनिवर्स…और पढ़ें
न्यूज18 हिंदी में बतौर एसोसिएट एडिटर कार्यरत. मीडिया में करीब दो दशक का अनुभव. दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, आईएएनएस, बीबीसी, अमर उजाला, जी समूह सहित कई अन्य संस्थानों में कार्य करने का मौका मिला. माखनलाल यूनिवर्स… और पढ़ें