Friday, July 25, 2025
Homeराज्यमध्यप्रदेशसड़क हादसे में घायलों को बचाने वाले आदर्श सम्मानित: लोगों को...

सड़क हादसे में घायलों को बचाने वाले आदर्श सम्मानित: लोगों को समय पर अस्पताल पहुंचाया; राह-वीर योजना के तहत मिले 25 हजार – Vidisha News



विदिशा के युवा समाजसेवी आदर्श तिवारी को सड़क हादसे में घायलों की मदद करने के लिए भारत सरकार की राह-वीर योजना के तहत सम्मानित किया गया है। उन्हें 25 हजार रुपए की राशि और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।

.

8 जून 2025 को दुर्गा नगर चौराहे पर एक स्कॉर्पियो ने 55 वर्षीय फूलबाई सेन को टक्कर मार दी। इसके बाद गाड़ी पेड़ से टकरा गई। हादसे में स्कॉर्पियो में सवार तीन युवक भी घायल हो गए। आदर्श तिवारी ने बिना देर किए सभी घायलों को अपनी गाड़ी से मेडिकल कॉलेज विदिशा पहुंचाया।

घटना के एक घंटे के भीतर (गोल्डन ऑवर) घायलों को अस्पताल पहुंचाने से उनकी जान बच गई। आदर्श ने बिना किसी स्वार्थ के मानवता के लिए यह कदम उठाया।

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की राह-वीर योजना के तहत सड़क दुर्घटना में घायलों की मदद करने वालों को सम्मानित किया जाता है। पहले की गुड समरिटन योजना में दी जाने वाली राशि को बढ़ाकर अब 25 हजार रुपए कर दिया गया है। जिला स्तरीय मूल्यांकन समिति विदिशा ने आदर्श तिवारी को यह सम्मान दिया।

आदर्श तिवारी का यह कार्य समाज के लिए एक मिसाल है। उनका यह प्रयास दूसरों को भी सड़क दुर्घटना में घायलों की मदद के लिए प्रेरित करेगा।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments