Sunday, July 20, 2025
Homeराज्यबिहारसड़क हादसे में घायल की इलाज के दौरान मौत: औरंगाबाद में...

सड़क हादसे में घायल की इलाज के दौरान मौत: औरंगाबाद में हाइवा ने ऑटो में मारी थी टक्कर; 6 लोग हुए थे जख्मी – Aurangabad (Bihar) News



औरंगाबाद में सोमवार शाम ऑटो व हाइवा की जोरदार टक्कर हो गई। इसमें गंभीर रूप से घायल ऑटो सवार 30 साल के युवक की इलाज के दौरान मंगलवार को मौत हो गई। घटना कुटुंबा थाना क्षेत्र के विराज बिगहा शिवाला के पास की है।

.

मृतक की पहचान गया के आमस थाना क्षेत्र के बलखोरा गांव निवासी स्वर्गीय यमुना राम के बेटे रंजीत राम (30) के रूप में हुई है। एक महिला व एक पुरुष की मौत घटना के बाद सोमवार की रात में ही हो गयी थी। आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए।

मंगलवार को मृतक रंजीत के परिजनों ने बताया कि सोमवार की दोपहर वह अपने घर से पत्नी रूबी देवी के साथ हरिहरगंज थाना क्षेत्र के अररुआ गांव ससुराल जाने के लिए निकला था। आमस से दोनों पति-पत्नी बस पकड़कर औरंगाबाद उतरे।

हाइवा ने मारी थी टक्कर

ऑटो पर सवार होकर हरिहरगंज के लिए रवाना हो गए। हालांकि, उस ऑटो पर कई अन्य लोग भी सवार थे। जैसे ही ऑटो कुटुंबा थाना क्षेत्र के विराज बिगहा गांव स्थित शिवाला के पास पहुंचा, तभी हरिहरगंज की तरफ से आ रही हाइवा ने जोरदार टक्कर मार दी।

हाइवा की टक्कर से ऑटो बेकाबू होकर पलट गई और उस पर सवार सभी लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची डायल-112 के पुलिसकर्मियों ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल कुटुंबा पहुंचाया, जहां के डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया।

अन्य घायलों का इलाज किया गया और कुछ लोगों को गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल भेज दिया। सदर अस्पताल में खड़गपुर गांव निवासी संगीता देवी की भी मौत हो गयी। डॉक्टरों ने रंजीत को हायर सेंटर रेफर कर दिया। लेकिन मगध मेडिकल कॉलेज गया जाने के दौरान बीच रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी।

मृतक की पत्नी की स्थिति ठीक

रंजीत की पत्नी रूबी की स्थिति खतरे से बाहर है। रंजीत की मौत के बाद परिजन उसके शव को लेकर अपने घर चले गए। ग्रामीणों के समझौते के बाद परिजन शव लेकर आमस थाना पहुंचे, लेकिन आमस थाना की पुलिस को शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

घटना को लेकर कुटुंबा थाना की पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है। परिजनों ने बताया कि रंजीत दिव्यांग था, जिसके कारण वह घर पर ही रहता था। उसके एक भी बाल-बच्चे नहीं है। पहले ही पिता की मौत हो चुकी है। पत्नी व भाइयों की कमाई से घर की परवरिश चलती थी।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments