Monday, December 1, 2025
Homeराज्यबिहारसड़क हादसे में मासूम की मौत: भोजपुर में दादी के साथ...

सड़क हादसे में मासूम की मौत: भोजपुर में दादी के साथ सिलेंडर भरवाने गया था बाजार, गाड़ी ने मारी टक्कर – Bhojpur News


भोजपुर में शुक्रवार को अज्ञात वाहन ने दादी के साथ बाजार गए बालक को ठोकर मार दी। हादसे में उसकी मौत हो गई। इलाज के लिए शाहपुर रेफरल अस्पताल ले जाने के दौरान उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। मामला शाहपुर थाना क्षेत्र के भरौली बाजार का है।

.

मृत बालक शाहपुर थाना क्षेत्र के भरौली गांव निवासी प्रेम शंकर चौधरी का बेटा नीतीश कुमार(7) है।

इधर, मृत बालक के चाचा वशिष्ट चौधरी ने बताया कि वे लोग खेत में मजदूरी करने गए थे और वह अपनी दादी के साथ गैस सिलेंडर भरवाने के लिए भरौली बाजार गया था। उसी दौरान अज्ञात वाहन ने उसे ठोकर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया।

शव का कराया गया सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम।

परिजनों ने अस्पताल में कराया भर्ती

परिजन की ओर से उसे इलाज के लिए शाहपुर रेफरल अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने देख उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे स्थानीय थाना की ओर से शव का पोस्टमार्टम अस्पताल में कराया गया।

मृत बालक अपने दो बहन व भाई एक भाई में बड़ा था व अपने मां-बाप का इकलौता चिराग था। उसके परिवार में मां गायत्री देवी देवी व दो बहन रागिनी और शिवानी है। घटना के बाद मृत बालक के घर में हाहाकार मच गया है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments