भोजपुर में शुक्रवार को अज्ञात वाहन ने दादी के साथ बाजार गए बालक को ठोकर मार दी। हादसे में उसकी मौत हो गई। इलाज के लिए शाहपुर रेफरल अस्पताल ले जाने के दौरान उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। मामला शाहपुर थाना क्षेत्र के भरौली बाजार का है।
.
मृत बालक शाहपुर थाना क्षेत्र के भरौली गांव निवासी प्रेम शंकर चौधरी का बेटा नीतीश कुमार(7) है।
इधर, मृत बालक के चाचा वशिष्ट चौधरी ने बताया कि वे लोग खेत में मजदूरी करने गए थे और वह अपनी दादी के साथ गैस सिलेंडर भरवाने के लिए भरौली बाजार गया था। उसी दौरान अज्ञात वाहन ने उसे ठोकर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया।
शव का कराया गया सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम।
परिजनों ने अस्पताल में कराया भर्ती
परिजन की ओर से उसे इलाज के लिए शाहपुर रेफरल अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने देख उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे स्थानीय थाना की ओर से शव का पोस्टमार्टम अस्पताल में कराया गया।
मृत बालक अपने दो बहन व भाई एक भाई में बड़ा था व अपने मां-बाप का इकलौता चिराग था। उसके परिवार में मां गायत्री देवी देवी व दो बहन रागिनी और शिवानी है। घटना के बाद मृत बालक के घर में हाहाकार मच गया है।

