Tuesday, July 29, 2025
Homeखेलसपोर्ट में गांगुली, तो दिग्गज हुआ आगबबूला; एशिया कप में भारत-पाक मैच...

सपोर्ट में गांगुली, तो दिग्गज हुआ आगबबूला; एशिया कप में भारत-पाक मैच पर क्रिकेटर्स का रिएक्शन


एशिया कप 2025 का शेड्यूल जारी हो चुका है, यह भी तय हो चुका है कि मुकाबले यूएई में खेले जाएंगे. मगर इस टूर्नामेंट को लेकर भारत में घमासान मचा हुआ है, विशेष रूप से भारत बनाम पाकिस्तान मैच को रद्द किए जाने की मांग तेज होती जा रही है. ऐसी भी खबरें सामने आई हैं कि BCCI अब एशिया कप या भारत-पाकिस्तान मैच को रद्द करने की तरफ कोई कदम नहीं उठा सकता है. इस बीच यहां जानिए अब तक किन क्रिकेटरों ने इस विषय पर चुप्पी तोड़ी है.

सपोर्ट में सौरव गांगुली

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने ANI से बात करते हुए भारत बनाम पाकिस्तान मैच के प्रति सपोर्ट दिखाया और कहा, “मुझसे इससे दिक्कत नहीं है, खेल जारी रहना चाहिए. पहलगाम हमला नहीं होना चाहिए था और आतंकवाद का खात्मा होना चाहिए, लेकिन इसका खेल पर असर नहीं पड़ना चाहिए.” बता दें कि इस बयान के लिए सौरव गांगुली को जमकर ट्रोल किया जा रहा है.

पूर्व कप्तान को आया गुस्सा

दूसरी ओर मोहम्मद अजहरुद्दीन ने एशिया कप में भारत-पाकिस्तान मैच बुक होने पर ‘दोहरे मापदंड’ जैसे शब्द का इस्तेमाल किया. उनका साफ कहना है कि भारत और पाकिस्तान यदि द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेल रहे हैं, तो उनके बीच एशिया कप में भी मुकाबला नहीं होना चाहिए. अजहरुद्दीन ने कहा, “मैं हमेशा कहता हूं कि कोई चीज या तो पूरी तरह से हो या फिर पूरी तरह से ना हो. हम अगर पाकिस्तान से द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेल रहे हैं तो अंतर्राष्ट्रीय इवेंट्स में भी उसके साथ मैच नहीं होना चाहिए.”

कब होगा भारत-पाकिस्तान मैच?

अगर सभी मैच एशिया कप 2025 के शेड्यूल अनुसार होते हैं तो भारतीय टीम को पाकिस्तान के साथ मैच 14 सितंबर को खेलना है. एशिया कप 9 सितंबर से शुरू होकर 28 सितंबर तक चलेगा, बताते चलें कि इस बार टूर्नामेंट में 8 टीम भाग ले रही होंगी.

यह भी पढ़ें:

PM मोदी ने दिव्या देशमुख को वर्ल्ड चैंपियन बनने पर भेजा खास मैसेज, जानकर हर भारतीय का सीना गर्व से चौड़ा हो जाएगा



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments