मिलन समारोह के दौरान मुकेश सहनी।
समस्तीपुर के सरायरंजन प्रखंड के समाजसेवी कुणाल सिंह आज सैकड़ों समर्थकों के साथ विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) में शामिल हुए। राजधानी पटना में आयोजित मिलन समारोह में वीआईपी प्रमुख और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने सभी नए सदस्यों को पार्टी की सदस्यता दिलाई
.
किसानों के संघर्ष की आवाज हैं कुणाल सिंह
मुकेश सहनी ने कहा कि कुणाल सिंह संघर्षशील युवा हैं, जो लगातार किसानों के हक और अधिकार की बात करते रहे हैं। किसानों की तरक्की ही देश की तरक्की है, लेकिन दुर्भाग्यवश आज कोई भी उनकी आवाज नहीं उठाता, और सरकारें उनके आंदोलनों को कुचलने का काम कर रही हैं।
जदयू का अस्तित्व समाप्त, भाजपा ने कर लिया कब्जा
मुकेश सहनी ने जदयू पर हमला करते हुए कहा कि जदयू अब समाप्त हो चुकी पार्टी है, उस पर पूरी तरह भाजपा का कब्जा हो चुका है। जदयू कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर इसका प्रमाण है। सहनी ने दावा किया कि आगामी चुनाव के बाद जो थोड़ी बहुत पहचान बची है, वह भी खत्म हो जाएगी।
वीआईपी पार्टी सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ रही है। इसी कारण सभी जाति, वर्ग और समुदाय के लोग इसमें शामिल हो रहे हैं। आने वाले चुनाव में महागठबंधन की सरकार बनेगी और वीआईपी की भूमिका निर्णायक होगी।
पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने के बाद कुणाल सिंह ने कहा कि वे एक मिशन और उद्देश्य के तहत राजनीति में आए हैं। VIP की नीतियां और मुकेश सहनी के संघर्षशील जीवन से प्रभावित होकर उन्होंने यह निर्णय लिया है। वे पार्टी को बुलंदियों पर पहुंचाने के लिए पूरी मेहनत करेंगे और उनका लक्ष्य समस्तीपुर का सर्वांगीण विकास करना है।