Monday, November 3, 2025
Homeराज्यबिहारसमस्तीपुर में आज 3 जनसभाओं को संबोधित करेंगे तेजस्वी यादव: राजद...

समस्तीपुर में आज 3 जनसभाओं को संबोधित करेंगे तेजस्वी यादव: राजद प्रत्याशी के पक्ष में सरायरंजन, मोहिउद्दीन नगर, समस्तीपुर में जनसभा को करेंगे संबोधित – Samastipur News


महागठबंधन के सीएम फेस तेजस्वी यादव समस्तीपुर जिले के तीन अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र में बुधवार को चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान वह राजद के प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांगेंगे।

.

राजद जिला अध्यक्ष दक्षिणी राजेश्वर महतो ने बताया कि तेजस्वी यादव की चुनावी सभा मोहिउद्दीन नगर विधानसभा क्षेत्र से शुरू होगी। वे सुबह 10 बजे मोहिउद्दीन नगर हाई स्कूल मैदान में आरजेडी के प्रत्याशी एज्या यादव के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। यहां करीब एक घंटे तक वह रहेंगे। चुनावी सभा मोहिउद्दीन नगर हाई स्कूल मैदान में रखा गया है। यह इलाका यादवों का गढ़ बताया जाता है।

इसके बाद, तेजस्वी यादव की दूसरी चुनावी सभा सराय रंजन विधानसभा क्षेत्र में होगी। यहां विद्यापति के कांचा हाई स्कूल मैदान में राजद के उम्मीदवार अरविंद साहनी के पक्ष में तेजस्वी यादव चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। यहां पर भी करीब 1 घंटे का कार्यक्रम रखा गया है।

तैयारी में जुटे कार्यकर्ता।

जितवारपुर हाउसिंग बोर्ड मैदान में 12 बजे से तीसरी चुनावी सभा होगी

राजद जिला अध्यक्ष उतरी रमा भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र के जितवारपुर हाउसिंग बोर्ड मैदान में तेजस्वी यादव की चुनावी सभा दिन के 12 होगी। जहां वे राजद के प्रत्याशी अख्तरुल इस्लाम शाहीन के पक्ष में वोट मांगेंगे। यहां बता दें कि इस स्थल पर बिहार अधिकार यात्रा के दौरान भी तेजस्वी यादव पहुंचे थे, जहां बड़ी संख्या में लोगों की भी जुटी थी। जितवारपुर के इलाके को भी यादवों का गढ़ बताया जाता है।

इधर तीनों जगह पर चुनावी सभा को लेकर दल के लोगों द्वारा तैयारी की गई है वहीं सभा स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस वालों की भी तैनाती की जाएगी।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments