Monday, December 1, 2025
Homeबॉलीवुडसलमान खान ने छोड़ी फिल्म, माधुरी दीक्षित ने भी की रिजेक्ट, रातों...

सलमान खान ने छोड़ी फिल्म, माधुरी दीक्षित ने भी की रिजेक्ट, रातों रात स्टार बनी नई-नवेली हीरोइन, हुई ब्लॉकबस्टर


Last Updated:

माधुरी दीक्षित ने 80 के दशक से बड़े पर्दे पर काम कर रही हैं. उनके फिल्म करियर को 40 से ज्यादा साल हो चुके हैं. 90 के दशक में उन्होंने खूब पॉपुलैरिटी हासिल की और टॉप एक्ट्रेस बनीं. उन्होंने सलमान खान, शाहरुख, अक्षय कुमार समेत कई बड़े हीरो संग काम किया और ब्लॉकबस्टर फिल्म की.

माधुरी दीक्षित 90 के दशक में इतनी बिजी थीं कि उन्होंने एक ऐसे डायरेक्ट के साथ काम करने से मना कर दिया, जिसने उन्हें दोबारा से लॉन्च किया था और उनके करियर को नई उड़ान दी थी. डायरेक्टर इससे दुखी हुए और एक नई नवेली एक्ट्रेस को फिल्म में कास्ट किया. इतना ही माधुरी के साथ फिल्म से सलमान खान का नाम भी हटा दिया गया.

madhuri dixit

साल 1988 में अनिल कपूर संग आई माधुरी की तेजाब ने उनकी करियर संवार दिया. लेकिन दो महीने बाद जनवरी 1989 में आई ‘राम लखन’ ने उन्हें टॉप एक्ट्रेस की कैटेगरी में खड़ा कर दिया. ‘राम लखन’ को सुभाष घई ने डायरेक्ट किया था. (फोटो साभारःimdb)

madhuri dixit

बॉलीवुड ठिकाना के मुताबिक, सुभाष घई जब खलनायक की शूटिंग कर रहे थे, तब उन्होंने माधुरी दीक्षित से कहा था कि वह ‘गंगा’ नाम की फिल्म पर काम कर रहे हैं और उसमें उन्हें लीड रोल में लेना चाहते हैं. फिल्म में शाहरुख और सलमान खान रहेंगे.

Mahima Chaudhary

रिपोर्ट के मुताबिक, माधुरी दीक्षित ने उस वक्त फिल्म के हां कर दिया था. सुभाष घई ने इस फिल्म पर काम करना शुरू किया. फिल्म का नाम बदलकर ‘परदेस’ रखा. लेकिन शूटिंग शुरू होने के दौरान माधुरी ने आखिरी वक्त में फिल्म करने से मना कर दिया. (फोटो साभारः फेसबुक)

madhuri dixit

सुभाष घई दुखी हुए और उन्होंने फैसला किया कि वह इस फिल्म से नया चेहरा लॉन्च करेंगे. इसके बाद, सुभाष घई ने इस फिल्म के लिए नए चेहरे की तलाश की और महिला चौधरी को लॉन्च किया. हालांकि, सलमान फिल्म से किस वजह से हटे इसका पता नहीं चल पाया.

Mahima Chaudhary

‘परदेस’ में महिमा चौधरी ने लीड रोल प्ले किया और फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई और महिमा रातों रात स्टार एक्ट्रेस बन गईं. इसके बाद उन्होंने सलमान खान, अक्षय कुमार समेत कई बड़े कलाकारों के साथ काम किया. (फोटो साभारः फेसबुक)

Mahima Chaudhary

हालांकि, सुभाष घई ने एक इंटरव्यू में कहा था कि माधुरी ने फिल्म करने से मना नहीं किया था. सुभाष घई ने उन्हें इसलिए कास्ट नहीं किया क्योंकि उन्हें लगा कि माधुरी की स्थापित स्टार स्थिति उन्हें गंगा के मासूम, यंग किरदार में ढालने में बाधा बनेगी. (फोटो साभारः फेसबुक)

Mahima Chaudhary

सुभाष घई ने कहा था कि बाद में उन्हें एहसास हुआ कि किरदार की मासूमियत और एडोलसेंस जरूरी है. उन्हें लगा कि माधुरी जैसी बड़ी एक्ट्रेस किशोर लड़की की मासूमियत को नहीं निभा पाएंगी. माधुरी उन्हें इस रोल के लिए फिट नहीं लगी थीं.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeentertainment

सलमान ने छोड़ी फिल्म, माधुरी ने भी की रिजेक्ट, रातों रात स्टार बनी नई हीरोइन



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments