Tuesday, December 2, 2025
Homeदेशसलमान फायरिंग से सिद्दीकी हत्याकांड तक: लारेंस से खतरनाक है छोटा भाई...

सलमान फायरिंग से सिद्दीकी हत्याकांड तक: लारेंस से खतरनाक है छोटा भाई अनमोल


Last Updated:

Anmol Bishnoi Crime History: अनमोल बिश्नोई लॉरेंस बिश्नोई का छोटा भाई है. उसे अमेरिका से भारत लाया जा रहा है. उसपर NIA के दो और 18 अन्य आपराधिक मामले दर्ज हैं. वह बाबा सिद्दीकी हत्याकांड, सलमान खान के घर फायरिंग और सिद्धू मूसेवाला हत्या मामले में आरोपी है. अनमोल नकली पासपोर्ट पर भारत से भागा था, फिर अमेरिका में गिरफ्तार हुआ. सुरक्षा एजेंसियां उसे भारत लाने में जुटी हैं.

ख़बरें फटाफट

अनमोल को भारत लाया जा रहा है.

बलबीर गुलाटी

नई दिल्‍ली. अनमोल बिश्नोई को अमेरिका से भारत लाया जा रहा है. अनमोल की कई गंभीर मामलों में पुलिस को तलाश थी. अमेरिका में उसकी गिरफ्तारी के बाद से ही सुरक्षा एजेंसियां उसे भारत लाने की कोशिशों में जुट गई थीं. अनमोल बिश्नोई गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का छोटा भाई है. उसे अमेरिकी कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने गिरफ्तार किया था. अनमोल बिश्नोई कनाडा में रहता था लेकिन अक्सर उसका अमेरिका आना-जाना लगा रहता था. इसी दौरान उसकी गिरफ्तारी हुई थी.

NIA ने घोषित किया 10 लाख का ईनाम
अनमोल की कई गंभीर मामलों में पुलिस को तलाश थी. अमेरिका में उसकी गिरफ्तारी के बाद से ही सुरक्षा एजेंसियां उसे भारत लाने की कोशिशों में जुट गई थीं. अनमोल बिश्नोई को अमेरिका के कैलिफ़ोर्निया में पिछले साल नवंबर 2024 में हिरासत में लिया गया था. साल 2022 में NIA ने अनमोल बिश्नोई के खिलाफ क्राइम सिंडिकेट चलाने, रंगदारी और टारगेट किलिंग की साजिश रचने के लिए गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम के तहत केस दर्ज किया था. अक्टूबर 2024 में भारत सरकार ने गैर जमानती धारा के तहत वारंट जारी किया था. NIA ने अनमोल की गिरफ्तारी में मदद करने वाली जानकारी देने वाले व्यक्ति को 10 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की थी.

Anmol Bishnoi Crime History

नकली पासपोर्ट पर भारत से भागा था अनमोल
बिश्नोई अप्रैल 2022 में भानु नाम के नकली पासपोर्ट पर भारत से भाग गया था. यह माना जाता रहा कि वह गोल्डी बरार और दूसरे साथियों के साथ भी संपर्क में था. लेकिन यूएस इमिग्रेशन डिपार्टमेंट की कार्रवाई के बाद वह उनके हत्थे चढ़ गया. अब उसे भारत वापस लाया जा रहा है. अनमोल बिश्नोई पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की ओर से दर्ज दो मामलों के अलावा 18 अन्य आपराधिक मामले भी दर्ज हैं.

बाबा सिद्दीकी हत्‍याकांड-सलमान के घर फायरिंग का आरोपी
महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की मुंबई में उनके बेटे के कार्यालय के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस हाई-प्रोफाइल मामले में अनमोल बिश्नोई को संदिग्ध बताया गया है. अप्रैल 2024  मुंबई में सलमान खान के घर पर गोलीबारी मामले में भी वो आरोपी है. सलमान खान के घर के बाहर गोलीबारी की घटना हुई थी, जहां मोटरसाइकिल सवार दो लोगों ने कई राउंड फायरिंग की. पुलिस का आरोप है कि अनमोल ने ही इस हमले को करवाया था. 1998 में हुई काले हिरण के शिकार की घटना से बिश्नोई समुदाय नाराज है, जिसका हवाला देते हुए लॉरेंस ने एक TV इंटरव्यू में सलमान को मारने की धमकी दी थी. इसके बाद 14 अप्रैल 2024 को बाइक सवार दो लोगों ने सलमान के घर पर फायरिंग की थी.

मूसेवाला हत्‍याकांड में भी हाथ
अनमोल बिश्नोई पर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के मर्डर के लिए हथियार मुहैया करवाने का भी आरोप है. पंजाब पुलिस की जांच में पता चला था कि लॉरेंस ने तिहाड़ जेल से ही सिद्धू मूसेवाला की हत्या की साजिश रची थी. इसके बाद उसके भाई अनमोल और भतीजे सचिन ने कनाडाई गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के साथ मिलकर पूरी साजिश को अंजाम दिया. उसने मूसेवाला की रेकी की. फिर उसके लिए शूटर और हथियारों का इंतजाम किया. थापन और सचिन नेपाल गए. वहां से भागे सचिन थापन को अजरबैजान में पुलिस ने पकड़ा था, लेकिन अनमोल दुबई से केन्या और फिर अमेरिका पहुंच गया था. करीब 2 साल पहले अनमोल अमेरिका में पंजाबी सिंगर करण औजला और शैरी मान के शो में नजर आया था. कैलिफोर्निया के बेकर्सफील्ड में आयोजित कार्यक्रम में अनमोल स्टेज पर सेल्फी लेता नजर आया था.

authorimg

Sandeep Gupta

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और…और पढ़ें

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homenation

सलमान फायरिंग से सिद्दीकी हत्याकांड तक: लारेंस से खतरनाक है छोटा भाई अनमोल



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments