प्रकाशोत्सव पर गुरूद्वारे में की गई सजावट।
श्रद्धा और सेवा से सराबोर रही गुरुनानक जयंती
.
सवाईमाधोपुर में सिख धर्म के संस्थापक नानक देव के प्रकाशोत्सव बुधवार को सीमेंट फैक्ट्री स्थित गुरुद्वारा में श्रद्धा, सेवा और भक्ति भाव से मनाया गया। यहां प्रकाशोत्सव के तहत तीन दिनों तक कई आयोजन किए गए। जिसमें संगत ने अखंड पाठ, कीर्तन और अटूट लंगर के माध्यम से गुरु के प्रति अपनी आस्था प्रकट की। गुरुद्वारा को गुब्बारों, रोशनी और फूल मालाओं से सजाया गया। इस दौरान गुरु के दरबार में विशेष सजावट की गई।
गुरूद्वारे में अमृतसर से आए रागी जत्थों ने किया कीर्तन, तीन दिन हुआ अखंड पाठ
गुरु सिंह सभा के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह बग्गा ने बताया कि यहां 3 नवंबर से अखंड पाठ शुरू किया गया था। जिसका बुधवार को समापन हुआ। इस दौरान अमृतसर से आए रागी जत्थों ने गुरुबाणी कीर्तन कर वातावरण को भक्तिरस से सराबोर कर दिया।
कीर्तन के दौरान महिलाएं।
इस अवसर पर गुरुद्वारा परिसर में तीन दिन तक अटूट लंगर का आयोजन हुआ, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने खीर, पूड़ी सहित विभिन्न पकवानों की प्रसादी ग्रहण की। गुरुनानक जयंती के दिन भी श्रद्धालुओं ने दर्शन कर लंगर में भाग लिया। आयोजन में सेवादार इकबाल सिंह, मनजीत सिंह थांदी, अनमीत सिंह, रिछपाल सिंह पीटीआई सहित कई सेवाभावी लोगों ने अपनी सेवाएं दीं।

