Thursday, January 15, 2026
Homeबिज़नेससस्ता हुआ सोना, क्या ये खरीदने का सही मौका? जानें आज 28...

सस्ता हुआ सोना, क्या ये खरीदने का सही मौका? जानें आज 28 मई को क्या है आपके शहर के रेट्स


Gold Price Today 28 May 2025: पिछले महीने सोने का भाव रिकॉर्ड एक लाख रुपये को छूने के बाद इसमें तेजी से गिरावट आयी है. हालांकि, उसके बाद से  इसमें उतार-चढ़ाव का दौर लगातार जारी है. बुधवार को प्रति 10 ग्राम सोने के दाम में 100 रुपये तक की गिरावट आयी है. आर्थिक राजधानी मुंबई में 22 कैरेट सोना 89,350 रुपये की दर से बिक रहा है, जबकि 24 कैरेट सोना 97,480 रुपये पर कारोबार कर रहा है. हालांकि, मुबई में चांदी की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ और ये 1,00,000 रुपये प्रति किलो की दर से बिक रही है. एमसीएक्स पर सोने का भाव 0.42 प्रतिशत फिसलकर प्रति 10 ग्राम 96,014 रुपये पर कारोबार कर रहा है, जबकि चांदी 0.04 प्रतिशत चढ़कर 98,090 प्रति किलो के हिसाब से बिक रही है.

आपके शहर में सोना-चांदी के भाव

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 22 कैरेट सोना 89,490 रुपये प्रति 10 ग्राम पर मिल रहा है, जबकि 24 कैरेट सोने का भाव 97,620 रुपये है. इसी तरह अहमदाबाद में 22 कैरेट सोना 89,400 रुपये तो वहीं 24 कैरेट सोना 97,530 रुपये की दर से बिक रहा है. पटना में 22 कैरेट सोना 89,400 रुपये तो 24 कैरेट सोना 97,530 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है. जबकि मुंबई में 22 कैरेट सोना 89,350 रुपये जबकि 24 कैरेट सोना 97,480 रुपये पर बिक रहा है.

हैदराबाद की अगर बात करें तो यहां पर 22 कैरेट सोना 89,350 रुपये जबकि 24 कैरेट सोना 97,480 रुपये पर बिक रहा है. चेन्नई में 22 कैरेट सोना 89,350 रुपये जबकि 24 कैरेट सोना 97,480 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है. बेंगलुरु में 22 कैरेट सोना 89,350 रुपये जबकि 24 कैरेट सोना 97,480 रुपये बिक रहा है. जबकि कोलकाता में 22 कैरेट सोना 89,350 रुपये तो वहीं 24 कैरेट सोना 97,480 रुपये पर कारोबार कर रहा है.

कई फैक्टर से सोने के दाम प्रभावित

गौरतलब है कि सोने के दाम रोजाना के आधार पर तय किए जाते हैं. इसमें डॉलर की कीमत में उतार चढ़ाव, क्रूड ऑयल के दाम, एक्सचेंज रेट समेत ऐसे कई फैक्टर हैं, जो सोने और चांदी के दाम को प्रभावित करते हैं. इसके अलावा, सोना और चांदी की भारतीय समाज में खास अहमियत है. इसे किसी भी परिवार के लिए जहां संपन्नता का प्रतीक माना जाता है तो वहीं ये शादी-ब्याह या फिर किसी पर्व त्योहार में काफी शुभ माना जाता है. इसलिए उन दिनों इसकी जमकर खरीदारी की जाती है.  

ये भी पढ़ें: भारत के सिर्फ इस कदम भर से चीन के बराबर हो जाएगी इकोनॉमी, नीति आयोग के सदस्य ने बतायी स्ट्रैटजी



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments