सहरसा के कराटे खिलाड़ी मो. इन्ताज ने एसजीएफआइ कराटे चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता है। इस जीत के साथ ही उनका चयन राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए हो गया है। यह प्रतियोगिता आगामी 14 से 19 दिसंबर तक इंदौर में आयोजित की जाएगी।
.
यह सहरसा जिले के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है, क्योंकि एसजीएफआइ कराटे में पहली बार जिले का कोई खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचा है।
कराटे खेल रहे खिलाड़ी।
कराटे में जीता स्वर्ण-रजत पदक
मो. इन्ताज पिछले कई वर्षों से कराटे में सक्रिय हैं। उन्होंने विभिन्न राज्यस्तरीय, राष्ट्रीय स्तर और ओपन कराटे चैंपियनशिप में कई स्वर्ण और रजत पदक जीते हैं। इंटर-डिस्ट्रिक्ट मुकाबलों में भी उन्होंने लगातार पदक हासिल किए हैं।
अपनी उपलब्धि पर मो. इन्ताज ने कहा कि वे इंदौर में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भी स्वर्ण पदक जीतकर बिहार का नाम रोशन करना चाहते हैं। उन्होंने बताया कि उनके पिता किसान हैं, और परिवार ने उन्हें खेल में आगे बढ़ने के लिए पूरा सहयोग दिया है। यह उनका पहला एसजीएफआइ प्लेटफॉर्म था, जहां उन्होंने स्वर्ण पदक जीता।

एसजीएफआइ कराटे चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता।
बचपन से ही मेहनती है इन्ताज
इन्ताज के कोच इफ्तेखार ने बताया कि इन्ताज बचपन से ही मेहनती और अनुशासित खिलाड़ी रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य स्तर पर गोल्ड जीतकर इन्ताज ने कोसी प्रमंडल का नाम रोशन किया है। कोच ने उम्मीद जताई कि राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भी इन्ताज अच्छा प्रदर्शन करेंगे। मो. इन्ताज की यह उपलब्धि सहरसा के खेल इतिहास में दर्ज हो गई है।

