सहरसा के विकास भवन में रविवार को एक विशेष समारोह का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक हिमांशु ने जिले में सरस्वती पूजा, होली, बकरीद, ईद और मुहर्रम जैसे प्रमुख त्योहारों के दौरान शानदार कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों को सम्मानित किया।
.
सम्मान पाने वालों में वरिष्ठ स्तर के अधिकारी शामिल थे। डीएसपी (मुख्यालय प्रथम) धीरेन्द्र कुमार पांडेय, डीएसपी (मुख्यालय द्वितीय) कमलेश्वर प्रसाद सिंह को प्रशस्ति पत्र दिया गया। साथ ही सिमरी बख्तियारपुर के एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर, सदर एसडीपीओ आलोक कुमार को भी सम्मानित किया गया। साईबर डीएसपी अजीत कुमार और यातायात डीएसपी ओम प्रकाश भी इस सूची में शामिल थे।
थाना स्तर पर भी कई अधिकारियों को सम्मानित किया गया। सदर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार, सौरबाजार के अजय कुमार पासवान और पतरघट के रौशन कुमार प्रमुख थे। महिला थाना की सुजाता रानी और जलई की ममता कुमारी समेत कई अन्य थानाध्यक्षों को भी सम्मान मिला।
साइबर थाना, ई-आरएसएस और अभियोजन कोषांग में काम करने वाले अधिकारियों की भी सराहना की गई। इस कार्यक्रम से जिले में पुलिस कर्मियों के मनोबल को बढ़ावा मिला है।