सहरसा से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक महिला और युवक का ग्रामीण ने हाथ-पैर मिलाकर बांध दिया है। ग्रामीण दोनों को घेर कर खड़े हैं और जबरन शादी करवाया गया है। एक व्यक्ति पहले महिला की मांग से सिंदूर धोता है, इसके बाद लड़के के हाथ-पैर से रस्सी खोलत
.
फिर युवक को कहता है कि ये लोग सिंदूर और महिला की मांग में भर दो। उससे 5 बार मांग में सिंदूर भरवाया जाता है। इस दौरान वहां पर खड़े लोग ताली बजाने लगते हैं। महिलाएं गीत गाना शुरू कर देती है।
ये मामला गुरुवार रात का बताया जा रहा है। पीड़िता फिलहाल सदर अस्पताल में इलाजरत है। वहीं, युवक के पैर में लगी चोट का पट्टी करवा दिया गया है।
चाय का दुकान चलाता है पहला पति
पीड़िता की पहचान वार्ड नंबर 22, बैजनाथपुर निवासी राकेश कुमार मेहता की पत्नी आरती कुमारी (30) के रूप में हुई है। आरती का पति लॉर्ड बुद्धा मेडिकल कॉलेज के सामने चाय की दुकान चलाता है। वहीं, युवक की पहचान चाय दुकान के सामने कैंटीन में काम करने वाले रांची (झारखंड) निवासी बाबुल मुखर्जी के रूप में हुई है।
दूसरी शादी के बाद अस्पताल में भर्ती आरती।
8 दिन से पति से थी गुस्सा
आरती ने बताया कि पिछले 8 दिनों से पति से घरेलू विवाद के चलते बातचीत बंद थी। गुरुवार(3 जुलाई) की रात वह भूखी थी। आरती ने बाबुल को खाना लेकर घर बुला लिया। उसने बताया कि वो बाबुल को पहले से जानती थी।
ग्रामीण ने आपत्तिजनक स्थिति में दोनों को देखा
वहीं, गुरुवार की रात ही रिश्तेदारों और ग्रामीण ने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया। उन्होंने पहले आरती की पिटाई की, फिर युवक को अर्धनग्न कर रस्सी से बांधकर पीटा और एक कमरे में बंद कर दिया।
भीड़ ने आरती की मांग का सिंदूर पानी से धो दिया, फिर उसी युवक से जबरन उसकी मांग भरवा कर शादी करा दी। इस पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। वीडियो वायरल होते ही प्रशासन भी हरकत में आ गई।

आरती और उसके पहले पति का फाइल फोटो।
आवेदन मिलने पर की जाएगी कार्रवाई
बैजनाथपुर थाना अध्यक्ष चंद्रदीप प्रभाकर ने बताया कि महिला और युवक दोनों बालिग हैं। किसी ने अब तक कोई लिखित शिकायत नहीं दी है, इसलिए थाने में सामान्य सनहा दर्ज कर दोनों को छोड़ दिया गया है। उन्होंने कहा कि आवेदन मिलने पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।