सहारनपुर2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
 
सहारनपुर में पुलिस ने दो झपटमारों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से चोरी का मोबाइल फोन और वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक बरामद की गई है।
1 जुलाई को विजय कॉलोनी की सोनिया ने सदर बाजार थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि दो बाइक सवार युवकों ने उनका मोबाइल फोन छीन लिया। पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
एसएसपी सहारनपुर के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक रोजन्त त्यागी के नेतृत्व में टीम बनाई गई। शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने हसनपुर चौराहा, दिल्ली रोड से दोनों आरोपियों को पकड़ा।
पकड़े गए आरोपियों में करन सिंह उर्फ चीकू और दीपक कुमार उर्फ कालू शामिल हैं। दोनों ने पूछताछ में 2 जुलाई को कुल्तार नगर कॉलोनी में महिला से मोबाइल छीनने की बात कबूल की। आरोपियों ने बताया कि वे योजना बनाकर वारदात करने निकले थे।
पुलिस ने आरोपियों से सैमसंग का पर्पल रंग का मोबाइल और पल्सर बाइक (नंबर UP11BH9019) बरामद की है। बाइक को धारा 207 एमवी एक्ट के तहत सीज कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए उन्हें न्यायालय में पेश किया है।

