तारिक | सहारनपुरकुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक
सहारनपुर के मिशन कंपाउंड स्थित सेंट मेरीज़ अकैडमी ने अपनी 60 वर्षों की शैक्षणिक यात्रा के उपलक्ष्य में हीरक जयंती दिक्षांत एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया। समारोह का संचालन प्रबंधक फादर जॉन चिमन और प्रधानाचार्या सिस्टर शीला के नेतृत्व में हुआ।
पुलिस अधीक्षक (नगर) व्योम बिंदल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। कर्नल अनिरुद्ध बी. अग्रवाल और श्रीमती खुशबू अग्रवाल विशिष्ट अतिथि थे। कार्यक्रम में 39 वर्षों की सेवा के बाद शिक्षाविद् जीसावरी राज को सम्मानपूर्वक विदाई दी गई।
समारोह की शुरुआत अतिथियों का पौधों से स्वागत और अंगवस्त्र अर्पण से हुई। दीप प्रज्वलन के बाद विद्यालय गानदल ने प्रार्थना गीत प्रस्तुत किया। नव निर्वाचित छात्र मंत्रिमंडल ने गार्ड ऑफ ऑनर प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथियों ने सभी पदाधिकारियों को पट्टिकाएँ और बैज प्रदान किए।

कक्षा 10वीं और 12वीं के शीर्ष तीन विद्यार्थियों को ट्रॉफियाँ, प्रमाण पत्र और नकद पुरस्कार दिए गए। विषयवार पूर्णांक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि व्योम बिंदल ने छात्रों को सत्य, साहस और सेवा के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी। कर्नल अग्रवाल ने युवाओं से राष्ट्रनिर्माण में योगदान का आह्वान किया।
समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। इसके बाद उच्च जलपान का आयोजन किया गया, जिसमें अतिथि, पुरस्कृत छात्रों के अभिभावक और नव-निर्वाचित छात्र परिषद् के सदस्य शामिल हुए।