मेवाड़ के कृष्णधाम श्री सांवलियाजी मंदिर में इस बार भंडार की गिनती ने इतिहास रच दिया। गुरुवार को हुए छठे और आखिरी राउंड में नकद गिनती पूरी कर ली गई। अंतिम राउंड में 41 लाख 01 हजार 543 रुपए प्राप्त हुए। इसी के साथ सभी राउंड के नकद चढ़ावे, ऑनलाइन मनी ऑ
.
ऑनलाइन और मनी ऑर्डर से मिला 10 करोड़ से अधिक चढ़ावा
इस बार न सिर्फ नगद बल्कि ऑनलाइन माध्यमों से भी भक्तों ने बड़ी श्रद्धा दिखाई। ऑनलाइन और मनी ऑर्डर से कुल 10 करोड़ 52 लाख 89 हजार 569 रुपए मिले। यह राशि पिछले सालों की तुलना में काफी ज्यादा है। नकद गिनती के साथ-साथ गुरुवार को सोना-चांदी का तौल भी किया गया।
इसमें कुल 207 किलो 793 ग्राम चांदी और कुल 1204 ग्राम 04 मिलीग्राम सोना प्राप्त हुआ। इसमें भंडार से 86.200 किलो चांदी, भेंट कक्ष से 121.593 किलो चांदी भंडार से 985 ग्राम सोना, भेंट कक्ष से 219 ग्राम 400 मिलीग्राम सोना मिला ।
तस्वीर, मंदिर की है। यहां मंदिर के लोग बैठकर एक एक नोट को गिनते हैं। इसमें पुलिस भी मौजूद रहती है।
19 नवंबर को भंडार खोला, भक्तों में उत्साह बढ़ा
श्री सांवलियाजी मंदिर का भंडार 19 नवंबर को खोला गया था। इसके बाद लगातार कई दिनों तक भंडार की गिनती की गई। सुबह से शाम तक नोटों, सिक्कों और पर्चियों की गिनती चलती रही। मंदिर परिसर में पूरे समय भक्तों की भीड़ बनी रही। सभी राउंड की गिनती ट्रस्ट, प्रशासन और सुरक्षा व्यवस्थाओं की मौजूदगी में की गई।

सांवलिया जी में भक्तों का विश्वास बढ़ता जा रहा हैं। यह राशि श्रद्धालुओं की बढ़ती आस्था को दिखाती है।
- पहले राउंड में मिले बारह करोड़ पैंतीस लाख रुपए: इस बार भंडार 19 नवंबर को खोला गया था। इसी दिन पहले राउंड की गिनती की गई। पहले ही राउंड में 12 करोड़ 35 लाख रुपए निकले थे। इसे देखकर साफ अंदाजा हो गया था कि इस साल दान राशि पिछले सालों के मुकाबले काफी ज्यादा रहने वाली है।
- दूसरे राउंड में मिले आठ करोड़ चौवन लाख रुपए: 20 नवंबर को अमावस्या होने के कारण गिनती रोक दी गई। उसके बाद 21 नवंबर को दूसरा राउंड शुरू हुआ। इस राउंड में 8 करोड़ 54 लाख रुपए प्राप्त हुए। यह राशि श्रद्धालुओं की बढ़ती आस्था को दिखाती है।
- तीसरे राउंड में सात करोड़ आठ लाख अस्सी हजार आए: 22 और 23 नवंबर को भीड़ बहुत ज्यादा होने की वजह से गिनती रोक दी गई। सोमवार 24 नवंबर को जब तीसरा राउंड किया गया, तो इसमें 7 करोड़ 8 लाख 80 हजार रुपए निकले।
- चौथे राउंड में आठ करोड़ पंद्रह लाख की राशि निकली: चौथे राउंड की गिनती में 8 करोड़ 15 लाख 80 हजार रुपए मिले। यहीं से यह बिल्कुल पक्का हो गया कि मंदिर की इतिहासिक दान राशि अब नया रिकॉर्ड बनाएगी। मंदिर मंडल के सदस्य पवन तिवारी ने बताया कि श्रद्धालुओं का बढ़ता विश्वास ही इस उपलब्धि की सबसे बड़ी वजह है।
- पांचवें राउंड के बाद आंकड़ा चालीस करोड़ पार पहुंचा: बुधवार को हुए पांचवें राउंड में निकले 4 करोड़ 19 लाख 79 हजार रुपए जोड़ने के बाद कुल राशि 40 करोड़ 33 लाख 39 हजार तक पहुंच गई। यह मंदिर के इतिहास में अब तक की सबसे ज्यादा गिनती है। हालांकि अभी भी कई कट्टों में छोटे नोट और सिक्के गिनने बाकी हैं।
सांवलिया जी के भंडारे से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…
श्रीसांवलियाजी भंडार में रिकॉर्ड तोड़ चढ़ावा:5 राउंड में निकले 40 करोड़ रुपए, काउंटिंग जारी; आखिरी चरण में होगा सोने-चांदी का तौल

मेवाड़ के कृष्णधाम श्री सांवलियाजी मंदिर में इस बार रिकॉर्ड टूट गए हैं। दीपावली के बाद खोले गए भंडार की गिनती का पांचवां राउंड बुधवार को हुआ। (पढ़ें पूरी खबर)

