Wednesday, January 14, 2026
Homeराज्यउत्तरप्रदेशसांसद, वित्तमंत्री ने रोजा दुर्घटनास्थल का किया निरीक्षण: रेलवे स्टेशन जायजा,...

सांसद, वित्तमंत्री ने रोजा दुर्घटनास्थल का किया निरीक्षण: रेलवे स्टेशन जायजा, डीआरएम ने अवैध रास्ते बंद करने के दिए निर्देश – Shahjahanpur News


शाहजहांपुर3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सांसद अरुण सागर, वित्तमंत्री सुरेश खन्ना और डीआरएम ने शाहजहांपुर में रोजा स्टेशन के पास हुए हादसे के घटनास्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने रेलवे स्टेशन पर चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा भी लिया और अवैध रास्तों को बंद करने के निर्देश दिए। यह निरीक्षण 24 दिसंबर को रोजा स्टेशन पर एक अवैध कट के पास हुए ट्रेन हादसे के बाद किया गया, जिसमें पांच बाइक सवारों की मौत हो गई थी।

24 दिसंबर की रात रोजा स्टेशन के पास एक अवैध कट पर ट्रेन की टक्कर से पांच बाइक सवारों की मौत हो गई थी। इस हादसे के बाद पूरे मंडल में 16 स्थानों पर अवैध रास्तों को बंद किया गया है। घटना की जांच भी की जा रही है। यह भी सामने आया था कि विभाग के कर्मचारियों ने अपनी सहूलियत के लिए यह अवैध रास्ता बनाया था।

दो दिन पहले जब रेलवे ने उस स्थान के आसपास अवैध कट को बंद करना शुरू किया, तो स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया था। इसके बाद यह पूरा मामला वित्तमंत्री सुरेश खन्ना तक पहुंचा। रविवार को सांसद अरुण सागर ने वित्तमंत्री और डीआरएम के साथ रोजा क्षेत्र के उसी स्थान का निरीक्षण किया, जहां हादसा हुआ था। हादसे के बाद उस रास्ते को बंद कर दिया गया था।

हादसे के घटनास्थल के निरीक्षण से पहले, सांसद अरुण सागर ने डीआरएम राजकुमार के साथ रेलवे स्टेशन पर चल रहे अधूरे कार्यों का जायजा लिया। रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए प्लेटफॉर्म से लेकर स्वचालित सीढ़ियां तक लगाई जा रही हैं।

इन कार्यों के लिए सांसद अरुण सागर ने काफी प्रयास किए थे, जिसके बाद बजट जारी हुआ था। सांसद ने अलग-अलग निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर जल्द से जल्द उन्हें पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने डीआरएम और निर्माण कार्य कर रही दिल्ली की टीम के साथ एक बैठक भी की।

इसमें उन्होंने स्टेशन के पास हाल ही में बनी सड़क की खराब हालत की जानकारी दी और उसे तत्काल ठीक कराने के निर्देश दिए। डीआरएम ने सांसद को आश्वासन दिया कि रेलवे स्टेशन के सभी कार्य पांच महीने में पूरे कर लिए जाएंगे।

इस बीच कई रास्ते बंद होने के बाद विवाद को देखते हुए वित्तमंत्री मंत्री ने रेलवे के कर्मियों से रास्ते को बंद करने और जनता को सहूलियत देने पर पूछा की आपका प्रपोजल किया है ।करीब चार मिनट तक डीआरएम से लेकर अन्य कर्मचारी उनको अवैध कट को लेकर तैयार किए गए प्रपोजल नही बता पाए।

वित्तमंत्री ने कहा कि हम भी नही चाहते हैं कि हमारी जनता को किसी तरह का नुकसान हो, लेकिन कार्य तो सभी जरूरी हैं। इस तरह से रास्तों को बंद किया जाए। जिससे स्थानीय लोगों को भी दिक्कत न हो।सांसद अरुण सागर ने कहा कि हादसे के बाद रेलवे विभाग रास्तों को बंद कर रहा था। जिससे स्थानीय लोगों को दिक्कत हो रही थी।

इसलिए आज वह वित्तमंत्री मंत्री और डीआरएम के साथ निरीक्षक करने आए हैं। चर्चा की जा रही है। जिससे रेलवे विभाग का कार्य बाधित न हो और स्थानीय लोगों की समस्याओं का भी हल निकाला जा सके। वहीं डीआरएम राजकुमार ने कहा कि रेलवे क्रासिंग के आसपास पक्के रास्ते बना लिए जाते हैं। उसको भी चिह्नित कर बंद कराया जा रहा है। जो हादसा हो गया हैं वैसा दोबारा न हो, इस पर कार्य किया जा रहा है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments