नागौर सांसद और आरएलपी (RLP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष हनुमान बेनीवाल द्वारा राष्ट्रीय राजमार्गो पर वाहन चेकिंग से जुड़े हादसों को लेकर संसद में उठाए गए मुद्दे पर केंद्र सरकार ने कदम उठाया है। भारत सरकार के सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री अजय टम्टा
.
केन्द्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा द्वारा सांसद हनुमान बेनीवाल को लिखा गया पत्र
सांसद बेनीवाल ने लोकसभा के मानसून सत्र के दौरान नियम 377 के तहत यह मामला उठाया था। उन्होंने कहा था कि परिवहन विभाग के उड़नदस्ते चेकिंग के नाम पर अचानक वाहनों, खासकर ट्रकों को, जहां मर्जी हो वहां रोक देते हैं। उन्होंने तर्क दिया कि रोड सेफ्टी के अनुसार, किसी भी वाहन को आकस्मिक रूप से रोकना दुर्घटना को न्योता देना है। उन्होंने बताया कि ऐसी आकस्मिक चेकिंग के कारण राजस्थान में परिवहन विभाग के 50 से अधिक अधिकारियों और गार्डों की मौत भी हो चुकी है।

परिवहन सचिव को केंद्र से भेजा गया पत्र
सांसद बेनीवाल ने इन हादसों को रोकने के लिए वाहनों की चेकिंग हेतु विशिष्ट एसओपी (Standard Operating Procedure) बनाने की मांग की थी। केंद्रीय मंत्री टम्टा ने सांसद को भेजे पत्र में बताया है कि उनकी मांग पर संज्ञान लेते हुए, राजस्थान सरकार के परिवहन विभाग के सचिव को इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया है।

