Monday, July 7, 2025
Homeटेक्नोलॉजीसाइबर क्राइम पर बड़ा प्रहार, DoT की कार्रवाई से 27 लाख मोबाइल...

साइबर क्राइम पर बड़ा प्रहार, DoT की कार्रवाई से 27 लाख मोबाइल फोन बने डब्बा


Image Source : SORA.AI
ब्लॉक हुए 27 लाख मोबाइल हैंडसेट

दूरसंचार विभाग ने साइबर क्राइम पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 27 लाख मोबाइल फोन ब्लॉक कर दिए है। दूरसंचार विभाग ने साइबर अपराध में लिप्त इन मोबाइल फोन का IMEI नंबर ब्लैकलिस्ट कर दिया है। इसके बाद ये फोन इस्तेमाल नहीं किए जा सकेंगे। DoT ने अपने आधिकारिक X हैंडल से यह जानकारी शेयर की है। पिछले 15 महीन में दूरसंचार विभाग द्वारा ये कार्रवाई की गई है।

साइबर क्राइम के लिए हुए यूज

रिपोर्ट के मुताबिक, दूरसंचार विभाग ने Sanchar Saathi पोर्टल पर यूजर्स द्वारा की गई शिकायतों के आधार पर ये कार्रवाई की है। इन मोबाइल फोन का इस्तेमाल लोगों को SMS, WhatsApp और वॉइस कॉल के जरिए फर्जी लिंक आदि भेजने में किए किए गए थे। दूरसंचार विभाग ने पिछले दिनों संचार साथी ऐप लॉन्च किया है। इसके अलावा संचार साथी पोर्टल के जरिए भी कई यूजर्स ने साइबर फ्रॉड की शिकायत दर्ज की थी।

IMEI हुए ब्लैकलिस्ट

DoT ने बताया कि इन लाखों मोबाइल हैंडसेट्स के इंटरनेशनल मोबाइल इक्विपमेंट आइडेंटिटी (IMEI) को ब्लैकलिस्ट कर दिया गया है। इसके बाद इन फोन को पूरी दुनिया में कहीं भी यूज नहीं किया जा सकेगा। सबसे ज्यादा मोबाइल फोन पूर्वी उत्तर प्रदेश से ब्लॉक किए गए हैं। पू्र्वी यूपी से करीब 2 लाख मोबाइल फोन को ब्लैकलिस्ट किया गया है। इसके अलावा बिहार और झारखंड से 1.22 लाख मोबाइल फोन ब्लॉक हुए हैं। साथ ही, पश्चिमी यूपी से 1.44 लाख हैंडसेट बैन किए गए हैं।

देश की राजधानी दिल्ली से 1.15 लाख और मुंबई से 31 हजार मोबाइल फोन ब्लैकलिस्ट किए गए हैं। इस तरह पूरे भारत में कुल 26.95 लाख मोबाइल हैंडसेट ब्लैकलिस्ट किए गए हैं। इन मोबाइल हैंडसेट को ब्लॉक करने के अलावा दूरसंचार विभाग ने 4.2 करोड़ सिम कार्ड को भी बंद कर दिया है। इन सिम कार्ड का इस्तेमाल साइबर फ्रॉड के लिए किया गया था। साथ ही, कई सिम कार्ड डीलर और वेंडर्स पर भी कार्रवाई की गई है।

यह भी पढ़ें –

Oppo ने भारत में लॉन्च किए दो दमदार 5G फोन, iPhone 16 Pro जैसा लुक, 6200mAh बैटरी समेत तगड़े फीचर्स





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments