Last Updated:
Sabudana Halwa Recipe: सावन में व्रत रखते हुए अगर कुछ नया और टेस्टी खाना है तो साबूदाना हलवा जरूर ट्राई करें. यह हलवा जल्दी बन जाता है, पेट को लंबे समय तक भरा रखता है और एनर्जी भी देता है. सावन के व्रत में यह …और पढ़ें
साबूदाना हलवा रेसिपी
हाइलाइट्स
- साबूदाना हलवा व्रत में ऊर्जा देता है.
- हलवा बनाने में आसान और स्वादिष्ट है.
- साबूदाना हलवा पेट को लंबे समय तक भरा रखता है.
साबूदाना हलवा की यह आसान रेसिपी न केवल झटपट बनती है बल्कि इतनी स्वादिष्ट है कि परिवार के बाकी लोग भी इसे देखते ही खाने लगेंगे. तो चलिए जानते हैं इस खास रेसिपी के बारे में, ताकि जब सावन शुरू हो, तब आप कुछ नया बना कर अपने घर में खुशियों की मिठास घोल सकें.

कैसे बनाएं साबूदाना हलवा स्टेप बाय स्टेप
- 1. सबसे पहले साबूदाना को अच्छे से धोकर 2-3 घंटे के लिए पानी में भिगो दें. इससे यह फूल जाएगा.
- 2. अब एक कढ़ाई में देसी घी डालकर गरम करें.
- 3. उसमें काजू, बादाम और किशमिश डालकर हल्का सुनहरा होने तक भून लें और अलग निकाल लें.
- 4. उसी घी में भीगा हुआ साबूदाना डालकर 3-4 मिनट मध्यम आंच पर चलाते हुए भूनें.
- 5. अब इसमें 2 कप पानी डालें और अच्छे से मिलाएं.
- 6. कुछ ही देर में साबूदाना पारदर्शी और मुलायम होने लगेगा.
- 7. अब इसमें चीनी डालें और अच्छे से चलाते रहें. चीनी घुलकर एकदम रसीली हो जाएगी.
- 8. फिर इसमें इलायची पाउडर और केसर डालें.
- 9. अब धीमी आंच पर 4-5 मिनट तक पकाएं ताकि हलवा गाढ़ा हो जाए.
- 10. आखिर में भुने हुए ड्राई फ्रूट्स डालकर मिला दें.
- 11. लीजिए तैयार है आपका झटपट साबूदाना हलवा.
- 12. चाहें तो ऊपर से थोड़े और ड्राई फ्रूट्स डालकर गार्निश करें.

क्यों है साबूदाना हलवा खास?
साबूदाना में स्टार्च भरपूर मात्रा में होता है जो व्रत के दौरान आपको तुरंत ऊर्जा देता है. साथ ही यह पेट में भारी रहता है जिससे आपको जल्दी भूख नहीं लगती. देसी घी और ड्राई फ्रूट्स इसमें स्वाद और पौष्टिकता दोनों बढ़ा देते हैं. यही वजह है कि सावन के व्रत में यह हलवा बहुत पसंद किया जाता है.