Monday, July 7, 2025
Homeफूडसाबूदाने की खिचड़ी तो कई बार खाई होगी, इस सावन व्रत में...

साबूदाने की खिचड़ी तो कई बार खाई होगी, इस सावन व्रत में ट्राई करें साबूदाना हलवा, जानें आसान रेसिपी


Last Updated:

Sabudana Halwa Recipe: सावन में व्रत रखते हुए अगर कुछ नया और टेस्टी खाना है तो साबूदाना हलवा जरूर ट्राई करें. यह हलवा जल्दी बन जाता है, पेट को लंबे समय तक भरा रखता है और एनर्जी भी देता है. सावन के व्रत में यह …और पढ़ें

साबूदाना हलवा रेसिपी

हाइलाइट्स

  • साबूदाना हलवा व्रत में ऊर्जा देता है.
  • हलवा बनाने में आसान और स्वादिष्ट है.
  • साबूदाना हलवा पेट को लंबे समय तक भरा रखता है.
Sawan Vrat Special Sabudana Halwa Recipe: सावन की शुरुआत बस होने वाली है और इसके साथ ही शुरू हो जाएंगे व्रत, उपवास और भगवान शिव की विशेष पूजा-पाठ. सावन को भगवान शिव का सबसे प्रिय महीना माना जाता है. यही वजह है कि लोग इस महीने के हर सोमवार को व्रत रखते हैं, शिवलिंग पर जल चढ़ाते हैं और बेलपत्र अर्पित करते हैं. साथ ही अपने खानपान में भी कई चीजों का ध्यान रखते हैं. व्रत के दौरान हल्का, सात्विक और फलाहारी खाना ही खाया जाता है ताकि पेट भी स्वस्थ रहे और उपवास की मर्यादा भी बनी रहे. आमतौर पर लोग साबूदाना खिचड़ी या साबूदाना खीर बनाते हैं, लेकिन क्या आपने कभी साबूदाना हलवा खाया है? साबूदाना हलवा उतना ही स्वादिष्ट होता है जितनी खिचड़ी या खीर, बल्कि कई बार इससे भी ज्यादा. यह हलवा जल्दी पच भी जाता है और आपके व्रत में तुरंत एनर्जी भी देता है. यही वजह है कि सोशल मीडिया पर #SawanSpecial और #VratRecipes जैसे हैशटैग अभी से ट्रेंड कर रहे हैं. तो क्यों न इस बार सावन आने से पहले ही आप तैयारी कर लें और अपनी किचन में कुछ नया ट्राई करें?

साबूदाना हलवा की यह आसान रेसिपी न केवल झटपट बनती है बल्कि इतनी स्वादिष्ट है कि परिवार के बाकी लोग भी इसे देखते ही खाने लगेंगे. तो चलिए जानते हैं इस खास रेसिपी के बारे में, ताकि जब सावन शुरू हो, तब आप कुछ नया बना कर अपने घर में खुशियों की मिठास घोल सकें.

साबूदाना हलवा बनाने के लिए जरूरी सामग्री

  • साबूदाना – 1 कप
  • देसी घी – 3 टेबलस्पून
  • चीनी – आधा कप (स्वादानुसार कम ज्यादा कर सकते हैं)
  • पानी – 2 कप
  • इलायची पाउडर – आधा छोटा चम्मच
  • काजू, बादाम, पिस्ता – 2 टेबलस्पून (कटे हुए)
  • किशमिश – 1 टेबलस्पून
  • केसर (अगर चाहें) – कुछ धागे
  • कैसे बनाएं साबूदाना हलवा स्टेप बाय स्टेप

    • 1. सबसे पहले साबूदाना को अच्छे से धोकर 2-3 घंटे के लिए पानी में भिगो दें. इससे यह फूल जाएगा.
    • 2. अब एक कढ़ाई में देसी घी डालकर गरम करें.
    • 3. उसमें काजू, बादाम और किशमिश डालकर हल्का सुनहरा होने तक भून लें और अलग निकाल लें.
    • 4. उसी घी में भीगा हुआ साबूदाना डालकर 3-4 मिनट मध्यम आंच पर चलाते हुए भूनें.
    • 5. अब इसमें 2 कप पानी डालें और अच्छे से मिलाएं.
    • 6. कुछ ही देर में साबूदाना पारदर्शी और मुलायम होने लगेगा.
    • 7. अब इसमें चीनी डालें और अच्छे से चलाते रहें. चीनी घुलकर एकदम रसीली हो जाएगी.
    • 8. फिर इसमें इलायची पाउडर और केसर डालें.
    • 9. अब धीमी आंच पर 4-5 मिनट तक पकाएं ताकि हलवा गाढ़ा हो जाए.
    • 10. आखिर में भुने हुए ड्राई फ्रूट्स डालकर मिला दें.
    • 11. लीजिए तैयार है आपका झटपट साबूदाना हलवा.
    • 12. चाहें तो ऊपर से थोड़े और ड्राई फ्रूट्स डालकर गार्निश करें.
    sabudana halwa recipe, सावन व्रत रेसिपी, साबूदाना हलवा रेसिपी, sawan vrat special, sabudana halwa kaise banaye, vrat ke liye sabudana halwa, सावन में क्या बनाएं, vrat recipes in hindi, sabudana sweet dish, sabudana recipes

    क्यों है साबूदाना हलवा खास?
    साबूदाना में स्टार्च भरपूर मात्रा में होता है जो व्रत के दौरान आपको तुरंत ऊर्जा देता है. साथ ही यह पेट में भारी रहता है जिससे आपको जल्दी भूख नहीं लगती. देसी घी और ड्राई फ्रूट्स इसमें स्वाद और पौष्टिकता दोनों बढ़ा देते हैं. यही वजह है कि सावन के व्रत में यह हलवा बहुत पसंद किया जाता है.

    homelifestyle

    साबूदाने की खिचड़ी तो कई बार खाई होगी, सावन व्रत में ट्राई करें साबूदाना हलवा



    Source link

    RELATED ARTICLES
    - Advertisment -

    Most Popular

    Recent Comments