Sunday, July 20, 2025
Homeराज्यउत्तरप्रदेशसावन के पहले सोमवार पर उमड़े श्रद्धालु: जलाभिषेक और पूजा-अर्चना, सुरक्षा...

सावन के पहले सोमवार पर उमड़े श्रद्धालु: जलाभिषेक और पूजा-अर्चना, सुरक्षा के कड़े इंतजाम, जयकारों से गूंजी कल्कि नगरी – Sambhal News


सनी गुप्ता, संभल1 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सावन माह के पहले सोमवार पर संभल के शिवालयों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई। श्रद्धालुओं ने भगवान शिव का जलाभिषेक और पूजा-अर्चना की। प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं।

संभल के प्रमुख शिवालयों में श्री पातालेश्वर महादेव मंदिर, सिद्धपीठ श्रीपातालेश्वर महादेव मंदिर, सूर्यकुंड मंदिर, श्रीप्रकेटेश्वर महादेव मंदिर और गुमसानी स्थित शिव मंदिर शामिल हैं। श्रद्धालुओं ने इन मंदिरों में पहुंचकर अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए प्रार्थना की।

पहले 8 फोटो में देखिए मंदिरों का नजारा

भगवान शिव ने धारण किया था विष मंदिर के महंत जुगल किशोर मिश्रा ने सावन माह का महत्व बताया। उन्होंने कहा कि समुद्र मंथन के दौरान भगवान शिव ने इसी माह में विष धारण किया था। इससे उनका कंठ नीला पड़ गया था। श्रद्धालुओं द्वारा किया जाने वाला जलाभिषेक भगवान के कंठ को शांति प्रदान करता है। इस बीच कई श्रद्धालु शिवरात्रि पर जल चढ़ाने के लिए हरिद्वार और गंगोत्री की यात्रा पर निकल चुके हैं। पुलिस प्रशासन मंदिरों की सीसीटीवी कैमरों से निगरानी कर रहा है और सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments