Wednesday, January 14, 2026
Homeबॉलीवुडसिंगर नहीं थी मौजूद, तो इंटर्न से गवाया गाना, अरिजीत सिंह के...

सिंगर नहीं थी मौजूद, तो इंटर्न से गवाया गाना, अरिजीत सिंह के साथ मिला ब्रेक! रिलीज होते ही छाया डेब्यू SONG


Last Updated:

Sitaare Zameen Par New Song Sar Aankhon Pe Mere: फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ को लेकर लोग काफी रोमांचित है, जो 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. लोगों का रोमांच बढ़ाते हुए मेकर्स ने इसका नया गाना ‘सर आंखों पे मेरे…और पढ़ें

गाना ‘सर आंखों पे मेरे’ लोगों को पसंद आ रहा है. (फोटो साभार: YouTube/Videograb)

हाइलाइट्स

  • फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ 20 जून को रिलीज होगी.
  • शारिवा पारुलकर ने अरिजीत सिंह के साथ गाना गाया.
  • शारिवा को इंटर्न से प्लेबैक सिंगर बनने का मौका मिला.

नई दिल्ली: आमिर खान की ‘सितारे जमीन पर’ कई वजहों से चर्चा में है. फैंस अपने पसंदीदा स्टार को तीन साल बाद बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेताब हैं. दूसरा, यह फिल्म 2007 की सुपरहिट ‘तारे जमीन पर’ की सीक्वल है, जिससे लोगों की गहरी भावनाएं जुड़ी हैं. फिल्ममेकर्स ने रोमांच बढ़ाते हुए इसका प्यारा गाना ‘सर आंखों पे मेरे’ रिलीज कर दिया है. गाना आमिर खान की मार्केटिंग इंटर्न शारिवा पारुलकर के लिए एक सपने के सच होने जैसा पल था. उन्होंने अरिजीत सिंह के साथ महिला प्लेबैक सिंगर के रूप में इसे गाया है.

‘सर आंखों पे मेरे’ को चेन्नई में शारिवा पारुलकर ने एक स्क्रैच वर्जन के रूप में रिकॉर्ड किया था, क्योंकि उस समय कोई और सिंगर मौजूद नहीं था. आमिर और निर्देशक आरएस प्रसन्ना उनकी परफॉर्मेंस से इतना इंप्रेस हुए कि उन्होंने फाइनल वर्जन के लिए उनकी आवाज को ही रखने का निर्णय किया. एक लड़की जिसने गाने को सिर्फ एक शौक माना था, उसने आमिर खान की फिल्म में एक शानदार प्लेबैक सिंगर के रूप में डेब्यू किया. इस गाने के पीछे की कहानी और भी खूबसूरत है. शारिवा ने ‘सर आंखों पे मेरे’ को अपनी आवाज दी और अरिजीत सिंह के साथ परफॉर्म किया. आमिर खान ने अपनी इंटर्न के साथ ‘लाल सिंह चड्ढा’ पर भी काम किया था. उनको एक शानदार मौका दिया, जिससे एक नई और उभरती हुई सिंगर की खास शुरुआत हुई.

‘सितारे जमीन पर’ में आमिर खान प्रोडक्शंस ने 10 उभरते हुए सितारों को गर्व के साथ प्रेजेंट किया है. आरुष दत्ता, गोपी कृष्ण वर्मा, संवित देसाई, वेदांत शर्मा, आयुष भंसाली, आशीष पेंडसे, ऋषि शाहानी, ऋषभ जैन, नमन मिश्रा और सिमरन मंगेशकर. ‘सितारे जमीन पर’ को आरएस प्रसन्ना ने निर्देशित किया था, जिन्होंने ‘शुभ मंगल सावधान’ का निर्देशक किया था. ‘सितारे जमीन पर’ में आमिर खान और जेनेलिया देशमुख अहम रोल में हैं. उनके साथ 10 उभरते सितारे भी हैं. फिल्म के गाने के बोल अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं और संगीत शंकर-एहसान-लॉय ने तैयार किया है. स्क्रिप्ट दिव्य निधि शर्मा ने लिखी है. ‘सितारे जमीन पर’ 20 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

authorimg

Abhishek Nagar

अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें

अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल… और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homeentertainment

सिंगर नहीं थी मौजूद, तो इंटर्न से गवाया गाना, अरिजीत सिंह के साथ मिला ब्रेक



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments