Thursday, January 15, 2026
Homeलाइफस्टाइलसिंतबर में इन जगहों पर घूमने जरूर जाएं, हरी-भरी वादियों से लेकर...

सिंतबर में इन जगहों पर घूमने जरूर जाएं, हरी-भरी वादियों से लेकर एडवेंचर देखकर दिल हो जाएगा गदगद


ऋषिकेश और हरिद्वार: उत्तराखंड के ये पवित्र शहर सितंबर में घूमने के लिए बेहतरीन विकल्प हैं. गंगा किनारे की खूबसूरती, योग-ध्यान का अनुभव और धार्मिक स्थलों की शांति यहां आने वाले हर यात्री को खास अनुभव कराती है.

लद्दाख: सितंबर का महीना लद्दाख घूमने के लिए एकदम परफेक्ट है. इस दौरान बर्फ से ढकी पहाड़ियां, साफ नीला आसमान और एडवेंचर एक्टिविटीज जैसे बाइक राइड और ट्रेकिंग का मजा लिया जा सकता है.

लद्दाख: सितंबर का महीना लद्दाख घूमने के लिए एकदम परफेक्ट है. इस दौरान बर्फ से ढकी पहाड़ियां, साफ नीला आसमान और एडवेंचर एक्टिविटीज जैसे बाइक राइड और ट्रेकिंग का मजा लिया जा सकता है.

गोवा: बीच लवर्स के लिए गोवा हमेशा बेस्ट डेस्टिनेशन रहा है. सितंबर में यहां भीड़ कम रहती है, जिससे आप नाइटलाइफ़, सी-फूड और बीच पर रिलैक्स करने का भरपूर आनंद ले सकते हैं.

गोवा: बीच लवर्स के लिए गोवा हमेशा बेस्ट डेस्टिनेशन रहा है. सितंबर में यहां भीड़ कम रहती है, जिससे आप नाइटलाइफ़, सी-फूड और बीच पर रिलैक्स करने का भरपूर आनंद ले सकते हैं.

सिक्किम: पूर्वोत्तर भारत का यह राज्य प्राकृतिक सुंदरता का खजाना है. सितंबर में यहां की हरी-भरी घाटियां, झरने और बौद्ध मठ देखने लायक होते हैं. यहां की शांति और ताजगी मन को भा जाती है.

सिक्किम: पूर्वोत्तर भारत का यह राज्य प्राकृतिक सुंदरता का खजाना है. सितंबर में यहां की हरी-भरी घाटियां, झरने और बौद्ध मठ देखने लायक होते हैं. यहां की शांति और ताजगी मन को भा जाती है.

कूर्ग: कर्नाटक का कूर्ग सितंबर में कॉफी प्लांटेशन्स, हरी-भरी वादियां और झरने बेहद मनमोहक लगते हैं. यह कपल्स और नेचर लवर्स के लिए परफेक्ट जगह है.

कूर्ग: कर्नाटक का कूर्ग सितंबर में कॉफी प्लांटेशन्स, हरी-भरी वादियां और झरने बेहद मनमोहक लगते हैं. यह कपल्स और नेचर लवर्स के लिए परफेक्ट जगह है.

मैसूर: सितंबर में मैसूर खासतौर पर दशहरा उत्सव के कारण आकर्षण का केंद्र बन जाता है. यहां का मैसूर पैलेस, मंदिर और पारंपरिक सांस्कृतिक झलक यात्रियों को एक अलग अनुभव देते हैं.

मैसूर: सितंबर में मैसूर खासतौर पर दशहरा उत्सव के कारण आकर्षण का केंद्र बन जाता है. यहां का मैसूर पैलेस, मंदिर और पारंपरिक सांस्कृतिक झलक यात्रियों को एक अलग अनुभव देते हैं.

अंडमान और निकोबार: जो लोग बीच और वाटर स्पोर्ट्स पसंद करते हैं उनके लिए अंडमान और निकोबार आइलैंड्स सितंबर में आदर्श जगह हैं. यहां का क्रिस्टल क्लियर पानी, स्कूबा डाइविंग और प्राचीन बीच अद्भुत अनुभव कराते हैं.

अंडमान और निकोबार: जो लोग बीच और वाटर स्पोर्ट्स पसंद करते हैं उनके लिए अंडमान और निकोबार आइलैंड्स सितंबर में आदर्श जगह हैं. यहां का क्रिस्टल क्लियर पानी, स्कूबा डाइविंग और प्राचीन बीच अद्भुत अनुभव कराते हैं.

Published at : 08 Sep 2025 05:45 PM (IST)


Preferred Sources

ट्रैवल फोटो गैलरी



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments