Monday, July 7, 2025
Homeराज्यमध्यप्रदेशसिंध नदी का पानी बढ़ा, पास के गांवों में अलर्ट: ग्रामीणों...

सिंध नदी का पानी बढ़ा, पास के गांवों में अलर्ट: ग्रामीणों से पास न जाने और मवेशी दूर रखने कहा; डैम से 100 क्यूमेक्स पानी छोड़ा – datia News



दतिया में सिंध नदी का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है, जिससे नदी किनारे बसे गांवों में खतरे की आशंका गहराने लगी है। बुधवार को प्रशासन की ओर से इंदरगढ़ तहसील के लांच, अंडोरा सहित आधा दर्जन से अधिक गांवों का दौरा किया गया। इस दौरान अधिकारियों ने ग्रामीणो

.

प्रशासन का कहना है कि शिवपुरी जिले के मड़ीखेड़ा डैम से लगातार पानी छोड़ा जा रहा है, जिससे सिंध नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। बुधवार को 100 क्यूमेक्स पानी छोड़ा गया। यदि प्रदेश में बारिश का यही दौर जारी रहा तो रात तक और अधिक पानी छोड़ा जा सकता है।

तहसीलदार दीपक यादव ने बताया कि पटवारियों और सरपंचों को निर्देश दिए गए हैं कि वे गांव-गांव जाकर लोगों को सतर्क करें। ग्रामीणों से अपील की गई है कि वे नदी के किनारे न जाएं और न ही अपने मवेशियों को वहां ले जाएं।

प्रशासन की ओर से लगातार निगरानी की जा रही है और जरूरत पड़ने पर राहत एवं बचाव दल भी सक्रिय किए जाएंगे। नदी किनारे बसे गांवों में प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments