Last Updated:
मुंबई में नूपुर सेनन और सिंगर स्टेबिन बेन की वेडिंग रिसेप्शन सितारों से सजी रही. इस खास शाम पर सलमान खान की एंट्री ने सबका ध्यान खींच लिया. रिसेप्शन में कृति सेनन भी पहुंचीं, जो हरे रंग की साड़ी में बेहद खूबसूरत और परम सुंदरी लग रही थीं. फिल्मी जगत के सितारों के लिए रखे गए इस रिसेप्शन में आलिया-रणबीर ने भी शिरकत की.
नई दिल्ली. कृति सेनन की बहन नूपुर सेनन ने 11 जनवरी को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड स्टेबिन बेन संग उदयपुर में शादी की. शादी हिंदू रीति रिवाज और क्रिश्चियन परंपरा के मुताबिक हुई. उदयपुर में हुई इस डेस्टिनेशन वेडिंग में दोनों के परिवार, करीबी रिश्तेदार और दोस्त मौजूद रहे. इस शाही शादी के बाद दोनों परिवार मुंबई वापस लौटे और मंगलवार शाम को कपल ने फिल्म जगत के अपने दोस्तों के लिए मुंबई में ग्रैंड रिसेप्सन रखा. जिसमें कई फिल्मी हस्तियों ने शिरकत की, जिनकी तस्वीरें अब वायरल हो रही हैं.
नूपुर सेनन और स्टेबिन बेन की शादी की तस्वीरों के बाद अब रिसेप्शन की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. नए-नवेले दूल्हा-दुल्हन इस दौरान काफी खुश नजर आए. दोनों ने अपने मेहमानों का खूब स्वागत किया और सेलेब्स ने भी खूब इंजॉय किया.
कैसे था रिसेप्सन में नूपुर और स्टेबिन का लुक?
अपने रिसेप्शन में जहां स्टेबिन ने ब्लैक आउटफिट पहना था तो वहीं नूपुर ने डीप मरून गाउन पहनी थी. नुपुर ने अपने लुक को स्मोकी आई मेकअप, बन और न्यूडशेड लिप्सटिक के साथ पूरा किया था. वहीं उन्होंने मैचिंग ज्वेलरी पहनी थी, जो उनके लुक में चार चांद लगा रही थी.
View this post on Instagram

