Thursday, January 15, 2026
Homeफूडसिर्फ 10 मिनट में बनाएं ये पौष्टिक डिश, खाने के बाद चट...

सिर्फ 10 मिनट में बनाएं ये पौष्टिक डिश, खाने के बाद चट जाएंगे उंगलियां


Last Updated:

Papita Halwa Recipe: पपीता हलवा बनाने के लिए अधपका पपीता, घी, मेवा, गुड़ या शहद और इलायची पाउडर मिलाकर पकाएं. यह व्रत और त्योहारों के लिए पौष्टिक और स्वादिष्ट विकल्प है.

सबसे पहले ताजे और अच्छी क्वालिटी का अधपके पपीते को लेकर इसे छील लें. फिर इस छिले हुए पपीते के बीज को निकलकर इसे साफ पानी से धो लें. अब इसे छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें. फिर कटे हुए पपीते को कद्दूकस कर लें.

Bihar special Food, special Recipe of Bihar, बिहार का जायकेदार खाना, बिहार का फेमस खाना, Food, food ideas, home tips, food tips, Local 18, Jamui, Bihar

अब एक कड़ाही में 1 चम्मच घी डालकर उसे मध्यम आंच पर गरम करें. घी हलवे में स्वाद और खुशबू दोनों बढ़ाता है. घी गरम होने के बाद इसमें थोड़ा मेवा मिलाएं और साथ ही कद्दूकस किया हुआ पपीता डालें और अच्छी तरह मिलाएं.

Bihar special Food, special Recipe of Bihar, बिहार का जायकेदार खाना, बिहार का फेमस खाना, Food, food ideas, home tips, food tips, Local 18, Jamui, Bihar

पपीते को धीमी आंच पर लगभग 5-7 मिनट तक भूनें. इस दौरान समय-समय पर हलवे को चलाते रहें. ताकि यह तले में चिपके नहीं और समान रूप से पक जाए. हलवे से पानी धीरे-धीरे उड़ जाएगा और यह हल्का गाढ़ा हो जाएगा.

Bihar special Food, special Recipe of Bihar, बिहार का जायकेदार खाना, बिहार का फेमस खाना, Food, food ideas, home tips, food tips, Local 18, Jamui, Bihar

स्वादानुसार गुड़ या शहद डालें. गुड़ हलवे को देसी मिठास देता है और हलवा पूरी तरह व्रत फ्रेंडली बन जाता है. इसे हल्के हाथ से मिलाएं ताकि हलवा गाढ़ा और एकदम स्मूथ रहे.

Bihar special Food, special Recipe of Bihar, बिहार का जायकेदार खाना, बिहार का फेमस खाना, Food, food ideas, home tips, food tips, Local 18, Jamui, Bihar

हलवे को 2-3 मिनट तक पकाएं और लगातार चलाते रहें. अगर आप चाहें, तो हलवे में थोड़ा सा इलायची पाउडर भी डाल सकते हैं, जिससे हलवे की खुशबू और स्वाद और बढ़ जाएगा.

Bihar special Food, special Recipe of Bihar, बिहार का जायकेदार खाना, बिहार का फेमस खाना, Food, food ideas, home tips, food tips, Local 18, Jamui, Bihar

ऊपर से हलवे को थोड़े भुने मेवे से गार्निश कर दें. अब आपका देसी और पौष्टिक पपीता हलवा तैयार है, जिसे आप नवरात्रि के दौरान व्रत में या त्योहार पर खास मौकों पर बना सकते हैं और परिवार के साथ आनंद ले सकते हैं.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

सिर्फ 10 मिनट में बनाएं ये पौष्टिक डिश, खाने के बाद चट जाएंगे उंगलियां



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments