ब्लास्ट के दौरान झुलसी मासूम ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। 7 वर्षीय मासूम का एमबी हॉस्पिटल में एडमिट थी।
उदयपुर में 3 दिन पहले गैस सिलेंडर में हुए लीकेज से ब्लास्ट के दौरान झुलसी मासूम ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। 7 वर्षीय मासूम का एमबी हॉस्पिटल में एडमिट थी। वही हादसे का शिकार हुए मासूम के माता-पिता और बड़ी बहन का इलाज जारी है। घर में हुए ब्लास्ट के
.
जानकारी के अनुसार एमबी हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मोनिका (7) पिता शंकरलाल मीणा की मौत हो गई। वही परिवार के तीन सदस्यों का इलाज जारी है। दरअसल गैस सिलेंडर में लीकेज के बाद ब्लास्ट से आग की लपटें इतनी तेज थी कि घर का मुख्य दरवाजा सहित अन्य सामान जल गए थे। आग में फंसे परिवार की चीख-पुकार सुनकर आस-पड़ोस के लोग पहुंचे और एक-एक कर सभी को बाहर निकाला था। झुलसी हालत में सभी को हॉस्पिटल में भर्ती करवाया था। घटना से पहले पूरा परिवार छत पर सोया हुआ था। छत से उठकर जब परिवार नीचे आया ही था। पत्नी गीता ने चाय बनाने के लिए गैस जलाई, तभी आग तेज आग पूरे घर में भभकते हुए फैल गई। जिससे सभी लोग चपेट में आए।
आग में शंकरलाल मीणा (45), पत्नी गीता मीणा(40) और बेटी लोगरी (9) बुरी तरह झुलस गए। वही सबसे ज्यादा करीब 70 फीसदी झुलसी गीता का स्थिति गंभीर है। मासूम की मौत के बाद इलाके में शोक है। ग्रामीण परिवार के जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं।

