मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरुवार को नई दिल्ली में बीएसएल ग्लोबल आउटरीज समिट में भाग लिया। इस मौके पर सीएम ने कहा कि राज्य सरकार टेक्सटाइल उद्यमियों को प्रोत्साहित करने के लिए लगातार प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि देश में सकारात्मक बदलाव केवल योजनाओ
.
निर्माता और उद्योगपति एक मंच पर आए मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि उत्पादकों और खरीदारों को एक ही स्थान पर लाकर यह सम्मेलन एक अभिनव मंच बन गया है। यदि नीति निर्माताओं और उद्योग जगत के बीच संवाद में कमी से विकास अवरुद्ध होता है। 1947 में भारत 15वें स्थान पर था और 2014 में 11वें पर, लेकिन आज भारत विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है। डिजिटलाइजेशन, नवाचार और व्यापार सुगमता के लिए उठाए गए कदमों से भारत अब निवेशकों की पहली पसंद बन रहा है।
सीएम ने कहा-
हमारी सरकार ने व्यवसाय में बाधक रहे 42 अप्रासंगिक कानूनों को समाप्त कर निवेशकों को राहत दी है। औद्योगिक प्रक्रियाओं में लगने वाली मंजूरियां घटाकर केवल 10 कर दी गई है।
उद्योगों में काम करने वाली महिलाओं को 10 साल तक हर महीने 6 हजार देंगे सीएम ने कहा-“जो आवश्यक नहीं, वह बाधा है, उसे हटाइए। पहले दिन से बिजली बिल लागू होने की व्यवस्था बदली गई। अब उत्पादन शुरू होने के दिन से ही बिल लिया जाएगा। किसी उद्योग में यदि महिला श्रमिक कार्यरत हैं तो प्रति महिला ₹6000/माह प्रोत्साहन राशि 10 वर्षों तक राज्य सरकार वहन करेगी।
मध्यप्रदेश सरकार की नीति के अनुसार, रोजगार-सृजन करने वाले उद्योगों को अतिरिक्त सब्सिडी और लाभ दिए जा रहे हैं। हर सक्षम नागरिक को उत्पादनशील कार्यों से जुड़ना चाहिए, जिससे भारत को आत्मनिर्भरता की दिशा में और बल मिले। माइनिंग, हेल्थ, टेक्सटाइल जैसे सभी क्षेत्रों में राज्य सरकार ने खुली नीतियां अपनाई हैं और प्रोत्साहन की व्यवस्था सुनिश्चित की है।
टेक्सटाइल सेक्टर को दे रहे बढ़ावा मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश में कपास उत्पादन गुणवत्तापूर्ण है। जिससे धागा बनाने और वस्त्र निर्माण सहित खरीददार और निर्माताओं को एक मंच पर लाने का कार्य किया जा रहा है। राज्य सरकार द्वारा उत्पादन को बढ़ाने वाली और प्रोत्साहित करने वाली नीतियां बनाई गई हैं। निर्माण इकाइयों को भी पूरा प्रोत्साहन दिया जा रहा है।
युवाओं को प्रोत्साहित करने पर फोकस मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार ने लोक कल्याणकारी नीतियां लागू की हैं। युवाओं को प्रोत्साहित करने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। युवाओं की रोजगार की जरूरत उद्योगों से पूरी होगी, जिससे राज्य का भी समग्र विकास होगा।
उद्यमी सम्मेलन का महत्व
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि नई दिल्ली में आयोजित उद्यमी सम्मेलन महत्वपूर्ण सिद्ध होगा। इस सम्मेलन में वालमार्ट सहित अनेक बड़े उद्यमी पहुंचे और सम्मेलन में शामिल हुए। यह आयोजन राज्य के लिए नए अवसरों के द्वार खोलेगा।