इंदौर में रविवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बैठक लेंगे। बैठक में मेट्रोपॉलिटन सिटी, अंडरग्राउंड मेट्रो, नई बस सेवा, एमवाय अस्पताल की नई बिल्डिंग के भूमिपूजन सहित शहर के बड़े विकास प्रोजेक्ट्स पर अहम निर्णय लिए जाएंगे।
.
बैठक में नशीले पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई और नाइट मार्केट को लेकर भी फैसला संभव है। इसके अलावा नए रिंग रोड और बायपास, उनके कंट्रोल एरिया और पलासिया स्थित लोक निर्माण विभाग की जमीन के रीडेवलपमेंट (री-डेंसिफिकेशन) प्रोजेक्ट पर भी फैसला हो सकता है। बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारी प्रेजेंटेशन भी देंगे।
इंदौर मेट्रो को लेकर एयरपोर्ट से राजवाड़ा के बीच प्रस्तावित अंडरग्राउंड रूट पर निर्णय संभव है। बैठक में संबंधित विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, जिला स्तरीय अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे।
मुख्यमंत्री का शेड्यूल कार्यक्रम
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सुबह 10:25 बजे इंदौर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इसके बाद सुबह 11 बजे ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में मेट्रोपॉलिटन सिटी को लेकर बैठक लेंगे, जिसमें प्रेजेंटेशन भी होगा। दोपहर 2:45 बजे वे एमवाय अस्पताल की नई बिल्डिंग के लिए भूमि पूजन करेंगे। इसके बाद दोपहर 3 बजे होटल एसेंशिया में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। शाम 4:10 बजे मुख्यमंत्री दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
इंदौर–उज्जैन के बीच नई बस सेवा पर फैसला संभव
प्रदेश में शुरू होने जा रही नई सार्वजनिक परिवहन ‘नागरिक बस सेवा’ पर भी बैठक में चर्चा होगी। सबसे पहले यह बस सेवा इंदौर–उज्जैन के बीच शुरू किए जाने का प्रस्ताव है। साथ ही इंदौर–पीथमपुर इकोनॉमिक कॉरिडोर और भविष्य की जरूरतों को देखते हुए इंदौर को आईटी हब बनाने पर भी मंथन होगा।
इंदौर बैठक में इन मुद्दों पर भी होगी चर्चा
- इंदौर यातायात सुधार की कार्ययोजना
- मेट्रो रेल प्रोजेक्ट की प्रगति
- बस सेवा सुविधाओं का विस्तार
- इंदौर–उज्जैन मेट्रोपॉलिटन रीजन का गठन
- नए श्रम कानूनों का क्रियान्वयन
- इंदौर की नाइट लाइफ पॉलिसी एवं महिलाओं की सुरक्षा
- शहरी नदी तट विकास योजना, पौधारोपण और पर्यावरण सुधार
- नशीले पदार्थों के खिलाफ अभियान
- मास्टर प्लान की सड़कों की प्रगति
- प्राधिकरण के स्टार्टअप पार्क और कन्वेंशन सेंटर की योजनाएं
- सीसीटीवी प्रोजेक्ट का क्रियान्वयन
- प्रधानमंत्री आवास योजना–2
- इकोनॉमिक कॉरिडोर और हुकुमचंद मिल की जमीन पर हाउसिंग बोर्ड प्रोजेक्ट

