दमिश्क3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
सीरिया में बीते 2 दिनों से शिया और सुन्नी समुदाय के बीच झड़प जारी है।
सीरिया में दो समुदायों के बीच संघर्ष में इजराइल की भी एंट्री हो गई है। इजराइली सेना ने मंगलवार को सीरियाई सैन्य टैंकों पर हमला किया। ये हमला उस समय हुआ जब सीरियाई सरकार के सुरक्षाबल स्वेदा प्रांत में ड्रूज मिलिशिया और बेदोइन जनजातियों के बीच हो रही हिंसक झड़पों को रोकने पहुंचे थे।
स्वेदा प्रांत सीरिया के दक्षिण इलाके में है और 13 साल लंबे गृहयुद्ध से तबाह हो चुका है। CNN की रिपोर्ट के मुताबिक बीते 2 दिनों में शिया ड्रूज और सुन्नी बेदोइन कबीलों के बीच हुई झड़प में करीब 100 लोगों की मौत हो गई।

इजराइली सेना ने मंगलवार को सीरियाई टैंकों पर बमबारी की।
नेतन्याहू बोले- ड्रूज समुदाय की हिफाजत करेंगे
रिपोर्ट के मुताबिक सीरियाई सैनिकों पर बेदोइन समुदाय की मदद करने के आरोप लगे। इस पर इजराइल ने नाराजगी जताई और कहा कि सीरियाई सरकार ड्रूज समुदाय पर हमला करने के लिए अपने सैनिकों और हथियारों का इस्तेमाल कर रही है। इसलिए इजराइल ने सुवेदा के आसपास के इलाकों में सीरियाई सरकारी बलों पर बमबारी की है।
इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बताया कि इस कार्रवाई का मकसद ड्रूज समुदाय की रक्षा करना है, क्योंकि इजराइल और इजराइली कब्जे वाले गोलान हाइट्स में ड्रूज लोगों से उनके गहरे रिश्ते हैं।
सीरिया के गृह मंत्रालय ने इस हिंसा को सांप्रदायिक न मानते हुए कहा कि यह सरकार और अपराधियों के बीच की लड़ाई है, न कि सरकार और किसी खास समुदाय के बीच की। मंत्रालय ने माना कि स्वेदा में अराजकता को रोकने में सरकार नाकाम रही।

दक्षिणी सीरिया के स्वेदा शहर में बमूबारी के बाद आसमान में काला धुआं दिखाई दिया।
शिया इस्लाम से जुड़े हैं ड्रूज समुदाय
ड्रूज समुदाय, जो शिया इस्लाम की एक शाखा है। सीरिया, लेबनान और इजराइल में फैला हुआ है। स्वेदा शहर ड्रूज बहुल है और ड्रूज मिलिशिया के नियंत्रण में रहा है। उन्होंने लंबे समय तक सीरियाई सेना के साथ जुड़ने से इनकार किया था।
सीरिया इस समय एक नई सुन्नी बहुल सरकार के अधीन है, जिसने बशर अल-असद को सत्ता से हटाकर सत्ता संभाली है। लेकिन इस बदलाव के बाद भी अल्पसंख्यक समुदाय, जैसे ड्रूज, शिया, ईसाई और कुर्द लोग, सरकार पर संदेह करते हैं।
इस साल मई में इजराइली सेना ने दमिश्क में राष्ट्रपति भवन के पास एक हमला किया था, जिसे अंतरिम राष्ट्रपति अहमद अल-शरा के लिए चेतावनी माना गया। हालांकि, नए राष्ट्रपति ने कहा है कि वे सीरिया के पुनर्निर्माण पर ध्यान देना चाहते हैं और इजराइल के साथ किसी संघर्ष में रुचि नहीं रखते।
………………………………….
सीरिया से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें…
ट्रम्प ₹84 करोड़ के इनामी आतंकी रहे अल-शरा से मिले:पूर्व अल कायदा आतंकी को काबिल बताया; सीरिया पर लगे प्रतिबंध भी हटाए, जानिए वजह

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सीरिया पर लगाए गए सभी अमेरिकी प्रतिबंधों को खत्म करने का आदेश दिया है। ट्रम्प ने कहा कि यह फैसला सीरिया को दोबारा तरक्की करने का मौका देगा। पूरी खबर यहां पढ़ें…