Monday, November 3, 2025
Homeराज्यबिहारसीवान में बाइक-साइकिल की टक्कर में एक युवक गंभीर: छठ की...

सीवान में बाइक-साइकिल की टक्कर में एक युवक गंभीर: छठ की खरीददारी को तेतहली बाजार निकले थे;पटना रेफर – Siwan News


सीवान के बड़हरिया थाना क्षेत्र से छठ पर्व के दौरान एक हादसे की खबर सामने आई है। सोमवार की शाम तेतहली बाजार के समीप बाइक और साइकिल की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

.

घायलों में एक की हालत नाजुक बताई जा रही है। दुर्घटना के बाद आसपास मौजूद लोगों ने तत्परता दिखाते हुए दोनों को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर होने पर सिवान सदर अस्पताल रेफर किया गया।

वहीं, सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने एक घायल की गंभीर स्थिति देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया।

घटना में गंभीर रूप से घायल युवक की पहचान बड़हरिया थाना क्षेत्र के करबला निवासी रमेश साह के 22 वर्षीय पुत्र विशाल कुमार के रूप में की गई है। वहीं दूसरे घायल युवक की पहचान अभी तक स्पष्ट नहीं हो सकी है।

तेज रफ्तार के चलते हुआ हादसा

बताया जाता है कि दोनों युवक छठ पर्व की खरीददारी करने के लिए तेतहली बाजार निकले थे। बाजार के समीप अचानक एक साइकिल सवार उनके सामने आ गया, जिसे बचाने के प्रयास में बाइक सवार अपना नियंत्रण खो बैठे और साइकिल से सीधी टक्कर हो गई।

दुघर्टना के बाद घायलों का अस्पताल में चल रहा इलाज।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार दोनों युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।

स्थानीय लोगों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया

मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने तुरंत दोनों को उठाकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहाँ से डॉक्टरों ने हालत नाजुक देखते हुए सिवान सदर अस्पताल भेज दिया। वहीं, सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने विशाल कुमार की गंभीर स्थिति को देखते हुए तत्काल पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (PMCH) रेफर कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही बड़हरिया थाना प्रभारी छोटन कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि तेतहली बाजार के समीप साइकिल और बाइक की आमने-सामने टक्कर में दो लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments