Last Updated:
Suniel Shetty On Heri Pheri 3 Row: सुनील शेट्टी ने ‘हेरा फेरी 3’ में परेश रावल की वापसी की पुष्टि कर दी है. इसके अलावा उन्होंने प्रियदर्शन को कॉमेडी जॉनर का सबसे बेहतरीन डायरेक्टर बताया.
हाइलाइट्स
- सुनील शेट्टी ने ‘हेरा फेरी 3’ में परेश रावल की वापसी की पुष्टि की.
- प्रियदर्शन को कॉमेडी जॉनर का सबसे बेहतरीन डायरेक्टर बताया.
- ‘हेरा फेरी’ फिल्म के सभी फेमस जोक्स प्रियदर्शन ने खुद लिखे थे.
नई दिल्ली. ‘हेरा फेरी’ बॉलीवुड की पॉपुलर कॉमेडी ड्रामा फ्रेंचाइजी है. इसमें अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल की तिकड़ी ने धमाल मचा दिया. अब फैंस ‘हेरा फेरी 3’ का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. साल 2000 में रिलीज हुई फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म ‘हेरा फेरी’ की सिचुएशनल कॉमेडी ने सोशल मीडिया पर कई मीम्स को जन्म दिया, जो आज भी बेहद पॉपुलर हैं. हाल ही में सुनील शेट्टी इन मीम्स की पॉपुलैरिटी पर रिएक्ट किया और साथ ही कंफर्म कर दिया कि परेश रावल सीक्वल में वापसी कर रहे हैं.
पिंकविला को दिए इंटरव्यू में सुनील शेट्टी ने बताया कि फिल्म के सभी जोक्स प्रियदर्शन ने खुद लिखे थे. उन्होंने कहा, ‘हम थोड़ी -बहुत इम्प्रोवाइजेशन करते थे, लेकिन ये जो सभी फेमस जोक्स हैं, वो उन्होंने ही लिखे हैं. हर एक शब्द उन्हीं का लिखा हुआ है. मैंने प्रियदर्शन जैसा डायरेक्टर कभी नहीं देखा. कॉमेडी के नजरिए से, उन्हें वो दिखता है जो आपको और मुझे ना सुनाई देता है, ना दिखाई देता है. वह कॉमेडी के मामले में जीनियस हैं.’
परेश रावल की वापसी को किया कन्फर्म
सुनील शेट्टी ने यह भी कन्फर्म किया कि परेश रावल ‘हेरा फेरी 3’ में वापसी कर रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘हां, हां, वो आ रहे हैं. मैं बहुत एक्साइटेड हूं जैसे मैंने कहा कि मैं रिलीज के दिन ही बात करूंगा, क्योंकि नजर लग जाती है. हमारी अपनी ही अच्छी नजर लग जाती है कभी-कभी.’
श्याम के किरदार से मिली बड़ी पहचान
सुनील का कहना है कि आज की जनरेशन उन्हें उनके नाम से नहीं, बल्कि श्याम के किरदार से पहचानती है. उन्होंने कहा, ‘अगर कोई मां अपने 8 साल के बच्चे से पूछती है कि क्या उन्होंने मुझे पहचाना, तो वे नहीं पहचानते. लेकिन जैसे ही हेरा फेरी का नाम आता है, वो मुस्कुरा देते हैं. मुझे लोग हेरा फेरी का श्याम के तौर पर जानते हैं, सुनील शेट्टी के तौर पर नहीं. एक पूरी जनरेशन है, जो मुझे मेरे असली नाम से नहीं जानती.’
प्रोजेक्ट से बाहर हो गए थे परेश रावल
इस साल की शुरुआत में ‘हेरा फेरी 3’ उस समय सुर्खियों में आ गई थी, जब परेश रावल ने फिल्म से बाहर होने का ऐलान किया था. हालांकि, कुछ दिनों पहले ही उन्होंने कन्फर्म किया कि वह ‘हेरा फेरी 3’ में काम कर रहे हैं. इस मूवी के डायरेक्शन का जिम्मा प्रियदर्शन ने उठाया है. सबकुछ ठीक रहा है, तो अगले साल अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल की ‘हेरा फेरी 3’ की शूटिंग शुरू होगी.