सुपौल में मंगलवार को करंट की चपेट में आने से एक खाद व्यवसायी की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान डहरिया वार्ड संख्या 11 निवासी धर्मदेव यादव के रूप में हुई है। घटना जिले के छातापुर प्रखंड अंतर्गत डहरिया पंचायत की है।
.
परिजन ने बताया कि धर्मदेव यादव अपने दरवाजे पर खाद दुकान में हर दिन की तरह काम कर रहे थे। तभी अचानक वे करंट की चपेट में आ गए। कुछ देर बाद दुकान पहुंचे, एक छोटे बच्चे ने उन्हें अचेत देखा और शोर मचाया। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे। लकड़ी के सहारे उन्हें करंट प्रवाहित लोहे के पोल से अलग किया। इसके बाद छातापुर सीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पोल में था करंट, ऊपर से गुजर रही थी बिजली की लाइन
जानकारी के अनुसार, दुकान वाले घर में दो लोहे के पोल लगे थे। इनके ऊपर से बिजली का तार गुजरता था। आशंका है कि तार में लीकेज या शॉर्ट सर्किट के कारण गार्डर में करंट आ गया, और धर्मदेव उसी की चपेट में आ गए।
घर में पसरा मातम
घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया। मां बाबू दाय, पत्नी कौशल्या देवी और दोनों बेटे रोशन कुमार और भूषण कुमार का रो-रो कर बुरा हाल था। बताया गया कि एक बेटे की शादी करीब दो साल पहले ही हुई थी।
बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप
घटना की सूचना पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, समाजसेवी और ग्रामीण बड़ी संख्या में मृतक के घर पहुंचे और शोक संवेदना प्रकट की। साथ ही बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस को नहीं मिला परिजनों का आवेदनछातापुर थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है, लेकिन अब तक परिजनों द्वारा कोई लिखित सूचना या आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है।