Wednesday, January 14, 2026
Homeराज्यउत्तरप्रदेशसुबह व रात ठंडी, दिन में तेज धूप से राहत: अगले...

सुबह व रात ठंडी, दिन में तेज धूप से राहत: अगले सप्ताह बारिश की संभावना, तेजस व गरीबरथ देरी से आईं – Kanpur News


शहर में बीते कई दिनों से मौसम में कोहरे से निजात मिली हुई है। सुबह के समय कोहरा न रहने से विजिबिलिटी साफ है। हालांकि सर्द हवाएं गलन को बरकरार रखे हुए हैं। दिन में तेज धूप निकलने से ठंड से राहत मिल रही है।

.

सीएसए की ओर से जारी वेदर रिपोर्ट के अनुसार न्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि सामान्य से 0.2 डिग्री ज्यादा है। इसके अलावा अधिकतम तापमान 20.7 डिग्री रहा जो कि सामान्य से 0.4 डिग्री कम है।

दिन में निकली तेज धूप से मिली राहत।

सुबह ठंडी, दोपहर में चटक धूप

सुबह के समय सर्द हवाओं ने कंपकपी छुड़ाई। लेकिन सुबह के आठ बजते ही सूरज की रोशनी ने धूप की उम्मीद को बरकरार रखा। 10 बजते बजते शहर में बेहतर धूप निकली। धूप निकलते ही लोगों ने राहत की सांस ली। सप्ताह का पहला दिन होने के चलते आमजन सड़कों पर निकले। इसके साथ ही अपने रोजमर्रा के कामों को निपटाया। हालांकि, सूरज के बादल में छिपते ही शाम 06 बजे से सर्द हवाओं ने एक बार फिर शहर को अपने आगोश में ले लिया। सर्द हवाओं से लोगों के हाड़ कंपा दिए।

गिर सकते हैं रात के तापमान

मौसम विशेषज्ञ डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि सुबह के समय शीतलहर व दिन में धूप की स्थितियां आने वाले 24-48 घंटे तक जारी रहेंगी। दिन राहत भरे रहेंगे, शाम से गलन शुरु हो जाएगी। यह सुबह तक रहेगी। रात के तापमान गिर सकते व दिन के बढ़ सकते हैं। पश्चिमी विक्षोप नीचे अक्षांश में आने के चलते अगले सप्ताह बूंदाबांदी हो सकती है। हालांकि कहीं कहीं रात में धुंध या कोहरा रह सकता है। दिन चढ़ने के साथ धूप निकलेगी व कोहरा भी छट जाएगा।

36 ट्रेनें रहीं लेट

शहर में कोहरा भले ही न हो लेकिन अन्य जिलों व राज्यों में कोहरे का असर ट्रेनों के समय पर पड़ रहा है। सोमवार को 36 ट्रेनें तय समय से घंटों लेट कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पहुंची। नई दिल्ली से लखनऊ जाने वाली तेजस एक्सप्रेस (82502) 02.47 घंटे देरी से आई। जयनगर से आनंदविहार टर्मिनल जाने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस (12435) 02.03 घंटे व नई दिल्ली से बरौनी जाने वाली हमसफर एक्सप्रेस (02564) 03.12 घंटे लेट रही।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments