Monday, November 3, 2025
Homeराज्यगुजरातसूरत में खुले नाले में गिरकर बाइक सवार की मौत: फूड...

सूरत में खुले नाले में गिरकर बाइक सवार की मौत: फूड डिलीवर कर घर लौट रहा था युवक, भाई बोला- एसएमसी अधिकारियों पर कार्रवाई हो


सूरत2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

घटना 30 मई की है, जिसका सीसीटीवी फुटेज अब सामने आया है।

सूरत शहर के इंडस्ट्रियल एरिया हजीरा में एक खुले नाले में गिरकर बाइक सवार की मौत हो गई। घटना 29 मई की है, लेकिन इसका CCTV फुटेज अब सामने आया है। मृतक के परिजनों ने खुले नाले के लिए जिम्मेदार अधिकारियों और नाले में केमिकल डालने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

ऑनलाइन फूड डिलीवरी करता था मृतक सूरत के कवास इलाके में में रहने वाले सुभाष चंद्र स्विगी कंपनी में डिलीवरी बॉय का काम करते थे। रोजाना की तरह सुभाष फूड डिलीवरी क रात को अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान बाइक एक खुले नाले में गिर गई। सुभाष का फोन भी स्विच ऑफ हो गया था। परिवार वाले रात भर उसकी तलाश करते रहे।

अगले दिन यानी कि 30 मई की सुबह स्थानीय लोगों ने सड़क पर सुभाष का हेलमेट पड़ा हुआ देखा। इसके बाद उन्होंने नाले में देखा तो सुभाष का शव और उसकी बाइक नाले में पड़ी हुई थी। लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। इसके बाद सुभाष के परिवार को उसकी जानकारी मिली।

सुबह स्थानीय लोगों ने नाले में शव देखा और पुलिस को फोन किया।

सुबह स्थानीय लोगों ने नाले में शव देखा और पुलिस को फोन किया।

स्विगी कंपनी में फूड डिलीवरी का काम करता था मृतक।

स्विगी कंपनी में फूड डिलीवरी का काम करता था मृतक।

नाले में पड़ी हुई बाइक।

नाले में पड़ी हुई बाइक।

अधिकारियों की लापरवाही से हुई मौत सामने आए सीसीटीवी फुटेज में साफतौर पर सुभाष को नाले में गिरते हए देखा जा सकता है। इस नाले को ढकने में अधिकारियों की लापरवाही के चलते एक युवक की मौत हो गई। इस घटना के बाद परिजनों और स्थानीय लोगों में काफी गुस्सा है और वे अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

सीवर बंद होता तो आज मेरा भाई जिंदा होता मृतक युवक के भाई इंद्राजसिंह ने कहा- सीवर बंद होता तो आज मेरा भाई जिंदा होता। सीवर खुला होने के कारण पहले भी दो-तीन बार ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं। नगर पालिका की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जाती है। हम मांग करते हैं कि जो भी इस खुले सीवर के लिए जिम्मेदार है, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए।

मृतक सुभाष चंद्र की फाइल फोटो।

मृतक सुभाष चंद्र की फाइल फोटो।

इसी तरह के हादसों से जुड़ीं अन्य खबरें पढ़ें…

ग्वालियर के पुलिसकर्मी की मुरैना में मौत:ड्यूटी कर दोस्तों से मिलने निकला था, नाले में गिरकर मौत

ग्वालियर से ड्यूटी के बाद दोस्तों से मिलने निकले पुलिस जवान की मुरैना में नाले में डूबकर मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने उसे नाले से बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।मृतक ग्वालियर डीआरपी लाइन में पदस्थ था। पूरी खबर पढ़ें…

नाले में गिरकर पांच बहनों के इकलौते भाई की मौत, नगर निगम पहुंचकर पीड़ित परिवार ने मांगी आर्थिक मदद:​​​​​​​

मथुरा के थाना गोविंद नगर इलाके के महाविद्यालय कॉलोनी में खुले पड़े नाले में सात वर्षीय बालक की डूबकर मौत हो गई थी। बुधवार को परिवार के लोग आर्थिक मदद की मांग करते हुए नगर निगम कार्यालय पहुंचे। मृतक बालक पांच बहनों में अकेला भाई था।​​​​​​​ पूरी खबर पढ़ें…



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments