सूरत21 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सुसाइड की यह घटना एक शॉप में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई थी।
गुजरात में ट्रक के नीचे आकर आत्महत्या करने के 16 दिन में 2 केस सामने आ चुके हैं। अहमदाबाद के बाद दूसरा मामला 14 जुलाई को सूरत में सामने आया है। पहले इसे हादसा बताया जा रहा था, लेकिन पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि युवक हादसे का शिकार नहीं हुआ था, बल्कि उसने आत्महत्या की थी।
युवक की पहचान 31 साल के नीलेश वाघमाशी के रूप में हुई है। वह 14 जुलाई को सूरत में अपनी बहन के घर आया था। इसी दौरान कंगारू सर्कल के पास उसने ट्रक के नीचे आकर सुसाइड कर लिया। इलाके के पुणे थाने की पुलिस ने मृतक नीलेश का मोबाइल जब्त कर लिया है और आगे की जांच कर रही है।
युवक के सुसाइड को फोटो में देखें

बाइक से उतरकर ट्रक के आने का इंतजार करता हुआ।

ट्रक के आते ही उसके नीचे कूद गया।

ट्रक के कुचलने से नीलेश की मौके पर ही मौत हो गई।
खुलासा इलाके के CCTV फुटेज से हुआ। इसमें युवक खुद ही ट्रक के पहियों के नीचे आते दिख रहा है। फुटेज में दिख रहा है कि युवक सड़क किनारे खड़ा था और जैसे ही ट्रक नजदीक आया तो झपटकर ट्रक के नीचे लेट गया। ट्रक का पिछला पहिया उसे रौंदते हुए निकल गया।
सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई घटना
सीसीटीवी फुटेज में भी यही सीन देखा जा सकता है कि ससुर को भेजने के बाद नीलेश किसी को फोन करता है और फिर कॉल कट कर मोबाइल जेब में रख लेता है। वह किसी बड़ी गाड़ी के आने का इंतजार करता है।
इसी बीच, जैसे ही एक आइसर ट्रक उसके करीब आता है तो वह टायर के नीचे कूद जाता है। आसपास से लोग दौड़कर उसके पास आते हैं और फोन कर एंबुलेंस और पुलिस को सूचना देते हैं।
2 जुलाई: अहमदाबाद में भी ऐसा ही मामला सामने आया था

ट्रक के स्टार्ट होते ही उसके पास बढ़ा और नीचे लेट गया।

ट्रक के कुचलने से युवक की तीन-चार सेकेंड्स में ही मौत हो गई थी।
सुसाइड का ठीक ऐसा ही मामला 2 जुलाई को अहमदाबाद में सामने आया था। अहमदाबाद के निकोल इलाके में युवक ने ट्रक के नीचे कूदकर सुसाइड कर लिया था। युवक एक ढाबे के पास खड़े होकर ट्रक के चलने का ही इंतजार कर रहा था। जैसे ही ट्रक आगे बढ़ा। उसके नीचे लेट गया और तीन-चार सेकेंड में ही उसकी मौत हो गई।
अहमदाबाद में ट्रक के नीचे आकर युवक का सुसाइड:होटल के पास खड़े होकर ट्रक के चलने का ही कर रहा था इंतजार

गुजरात के अहमदाबाद शहर में एक युवक ने बुधवार सुबह ट्रक के नीचे कूदकर सुसाइड कर लिया। युवक ट्रक के पास खड़े होकर उसके चलने का ही इंतजार कर रहा था। जैसे ही ट्रक आगे बढ़ा। उसके नीचे लेट गया और तीन-चार सेकेंड में ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज आगे की जांच शुरू कर दी है। पूरी खबर पढ़ें…