Monday, November 3, 2025
Homeराज्यगुजरातसूरत में ट्रेन पलटाने की साजिश नाकाम: रेलवे ट्रैक पर रखी...

सूरत में ट्रेन पलटाने की साजिश नाकाम: रेलवे ट्रैक पर रखी थी 7 फीट की लोहे की रॉड, चालक ने ब्रेक लगाकर हादसा टाला – Gujarat News


सूरत के डिंडोली इलाके में ट्रेन पलटने की साजिश हुई। लेकिन, ट्रैक से गुजर रही मालगाड़ी के चालक की सतर्कता से हादसा टल गया। अज्ञात लोगों ने पटरी पर लोहे की रॉड रख दी थी। जब ट्रेन गुजर रही थी, तो यह रॉड ट्रेन के व्हील में फंस गई।

.

गनीमत रही कि ट्रेन चालक ने समय रहते ब्रेक लगा दिया, जिससे मालगाड़ी पटरी से उतरने से बच गई। डिंडोली पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

इंजन के व्हील में 7 फुट लंबी गैलवेनाइज्ड लोहे की चैनल फंस गई थी।

डीएफसीसीआईएल (DFCCIL) की अप-लाइन पर सोमवार को ट्रेन के एक मालगाड़ी के इंजन के व्हील में लगभग 7 फुट लंबी गैलवेनाइज्ड लोहे की चैनल फंस गई। इसके बाद न्यू उधना स्टेशन के असिस्टेंट प्रोजेक्ट मैनेजर ने डीएफसीसीआईएल के सिविल इंजीनियर सोमन उर्फ राजू प्रताप रॉय को तत्काल मौके पर बुलाया। नाइट पेट्रोलिंग स्टाफ जीतकुमार, बिकरसिंह और आरपीएफ इंस्पेक्टर रजोड़िया के सहयोग से मालगाड़ी को रोककर लोहे की चैनल हटाई गई और ट्रेन को न्यू भेस्तान रेलवे स्टेशन तक सुरक्षित रवाना किया गया।

सोमन रॉय ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों को घटना की सूचना दी और डिंडोली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई। घटना के साक्षी नाइट पेट्रोलिंग स्टाफ से पुलिस जांच में विवरण लिया जाएगा। रेलवे अधिकारियों ने कहा कि भविष्य में ऐसे हादसों को रोकने के प्रयास किए जाएंगे।

मालगाड़ी को सुरक्षित रवाना किया गया DFCCIL के सिविल इंजीनियर सोमन रॉय ने बताया कि उनकी जिम्मेदारी डीएफसीसीआईएल की अप-डाउन लाइन की ट्रैक मेंटेनेंस और स्टाफ क्वॉर्टर्स के रखरखाव की है। फोन आने के बाद तुरंत घटना स्थल पर पहुंचकर ट्रेन को सुरक्षित रवाना किया।

सोमन उर्फ राजू प्रताप रॉय न्यू उधना रेलवे स्टेशन पर कार्यरत हैं। उनकी जिम्मेदारी डीएफसीसीआईएल की अप-डाउन लाइन, जो जवाहरलाल नेहरू पोर्ट, मुंबई से न्यू दिल्ली तक जाती है, के अंतर्गत सूरत सचिन से सूरत तापी नदी ब्रिज तक की रेलवे लाइन का ट्रैक मेंटेनेंस, स्टेशन बिल्डिंग और स्टाफ क्वॉर्टर्स के रखरखाव की है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments