Last Updated:
एअर इंडिया प्लेन क्रैश में क्रू मेंबर सहित 241 लोगों की मौत हो गई. (पीटीआई)
अहमदाबाद. अहमदाबाद में एयर इंडिया की फ्लाइट के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद राहत और बचाव कार्य में नागरिक प्रशासन की सहायता के लिए भारतीय सेना ने मोर्चा संभाल लिया है. भारतीय सेना, वायुसेना और भारतीय तटरक्षक बल दुर्घटना स्थल पर मौजूद हैं. मौके पर 500 से अधिक कर्मी बचाव कार्य में लगे हुए हैं और पीड़ितों को ढूंढकर निकाल रहे हैं. 30 एम्बुलेंस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी घटनास्थल पर मौजूद हैं.
इसके अलावा, चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ से युक्त मेडिकल टीमें भी घायलों को तत्काल प्राथमिक चिकित्सा देने के लिए पहुंच चुकी हैं. सेना की क्विक एक्शन टीम और अग्निशमन दल अग्निशमन यंत्रों और वाटर बाउजर के साथ राहत कार्य में लगे हुए हैं. मौके की सुरक्षा और भीड़ नियंत्रण के लिए सेना की प्रोवोस्ट शाखा भी तैनात की गई है, जो घटनास्थल पर समुचित प्रबंधन में सहायता कर रही है.
सेना और नागरिक प्रशासन की समन्वित कोशिशों से राहत कार्य में तेजी लाई जा रही है और हर संभव सहायता सुनिश्चित की जा रही है. अन्य सुरक्षाबलों के साथ मिलकर सेना स्थिति को सामान्य बनाने में जुटी है.
गौरतलब है कि गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार दोपहर को एयर इंडिया का विमान क्रैश हो गया. विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद राहत व बचाव अभियान के लिए तुरंत भारतीय सशस्त्र बलों की टीमें भेजी गईं. इसके अलावा एनडीआरएफ व अन्य एजेंसियां भी शुरुआती राहत कार्यों के लिए सशस्त्र बलों के साथ मौके पर पहुंचीं.
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h…और पढ़ें
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h… और पढ़ें

