सैमसंग ट्रिपल फोल्डेबल फोन (प्रतीकात्मक तस्वीर)
सैमसंग जल्द ही अपने तीन बार मुड़ने वाले फोन को लॉन्च करने की तैयारी में है। इसे अगले साल की पहली छमाही में ग्लोबली पेश किया जा सकता है। पहले ये खबरें सामने आ रही थी कि दक्षिण कोरियाई कंपनी अपने Galaxy Z TriFold को एशिया-पेसिफिक इकोनॉमिक कोऑपरेशन (APEC) समिट में पेश करेगी। सैमसंग के इस ट्रिपल फोल्डेबल फोन के बारे में नई लीक सामने आई है, जिसमें फोन के संभावित कीमत का पता चला है। इसे iPhone 17 Pro Max की प्राइस रेंज या उससे कम में पेश किया जा सकता है।
फोन की कीमत हुई लीक
दक्षिण कोरियई कंपनी के इस अपकमिंग फोन की कीमत के बारे में एक ब्लॉगर yeux1122 ने जानकारी शेयर की है। सैमसंग के इस ट्राईफोल्ड फोन की कीमत करीब KRW 3.6 मिलियन यानी लगभग 2.25 लाख रुपये हो सकती है। पहले जो लीक सामने आई थी उसके मुताबिक, इसे KRW 4.4 मिलियन यानी लगभग 2.5 लाख रुपये में पेश किया जा सकता है।
सैमसंग अपने इस फोन को पहले दक्षिण कोरिया के अलावा चीन, सिंगापुर, ताइवान और यूएई में पेश करेगा। कंपनी इसके महज 20,000 से 30,000 यूनिट्स की पहली फेज में प्रोड्यूस करेगी। बाद में इसका प्रोडक्शन बढ़ाया जा सकता है। हालांकि, कंपनी की तरफ से इसे लेकर कोई आधिकारिक जानकारी शेयर नहीं की गई है।
मिलेंगे ये संभावित फीचर्स
Samsung Galaxy Z TriFold के संभावित फीचर्स की बात करें तो यह Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर के साथ आ सकता है। इसमें 16GB रैम और 1TB तक स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है। सैमसंग के इस तीन बार मुड़ने वाले फोन में 9.96 इंच का फोल्डेबल डिस्प्ले मिलेगा। वहीं, यह 6.54 इंच के कवर डिस्प्ले के साथ आ सकता है। इस फोन के कवर डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 2600 निट्स तक हो सकती है।
यह फोन 200MP कैमरे के साथ पेश किया जा सकता है और इसमें 5437mAh की बैटरी मिल सकती है। सैमसंग का यह फोन Android 16 पर बेस्ड OneUI 8 के साथ आ सकता है। इसका सीधा मुकाबला Huawei Mate XT सीरीज से होगा, जिसे चीनी ब्रांड ने पिछले साल पेश किया था।
यह भी पढ़ें –
TRAI ने जारी किया नया सब्सक्राइबर डेटा, जियो और एयरटेल ने फिर मचाई धूम, जानें BSNL और Vi का हाल

