Thursday, January 15, 2026
Homeबॉलीवुड'सैयारा' पर राय लेने के लिए महेश भट्ट को किया कॉल, मामा...

‘सैयारा’ पर राय लेने के लिए महेश भट्ट को किया कॉल, मामा ने सुनाई गालियां… मोहित सूरी ने किया बड़ा खुलासा


Last Updated:

मोहित सूरी की फिल्म ‘सैयारा’ ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाई है. शूटिंग के दौरान मोहित ने मामा महेश भट्ट से सलाह ली, लेकिन भट्ट ने गालियां देकर सीन को सही इमोशन से शूट करने की सलाह दी.

'सैयारा' पर राय लेने के लिए महेश भट्ट को किया कॉल, मामा ने सुनाई गालियां…मोहित ने दिया हैरानी वाली बयान
नई दिल्ली. मोहित सूरी की हालिया फिल्म ‘सैयारा’ पिछले महीने रिलीज होने के बाद से ही धूम मचा रही है. इसमें नए कलाकार अहान पांडे और अनीत पड्ढा ने लीड रोल निभाया है, फिल्म की सफलता के साथ ये दोनों रातोंरात स्टार बन गए हैं. अब फिल्म के डायरेक्टर ने चाचा महेश भट्ट को लेकर बड़ा खुलासा किया है.

जैसे-जैसे सैयारा बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखा रही है. फिल्म के स्टार्स और डायरेक्टर मोहित सूरी भी सुर्खियों में छाए हुए हैं. हाल ही में मोहित ने CNN-News18 के टाउन हॉल में हिस्सा लिया और फिल्म, प्यार, और अपने अनुभवों पर खुलकर बात की. इसी दौरान उन्होंने बताया कि शूटिंग के दौरान एक सीन को लेकर उलझन में थे, तो उन्होंने अपने मामा महेश भट्ट को फोन भी किया, लेकिन कुछ हल नहीं निकला.

‘हीरो मुझे रात में बुलाते थे’, वो कमसिन हसीना जिससे होती थी गंदी डिमांड, डेब्यू करते ही भर-भरकर दिए थे बोल्ड सीन

मोहित सूरी के मामा है महेश भट्ट

मोहित सूरी की मां हीना, महेश भट्ट की बहन हैं, यानी भट्ट उनके मामा हुए. मोहित ने कई बार भट्ट साहब के साथ काम किया है. सैयारा के एक सीन में अहान पांडे का किरदार अपने पिता से हिंसक हो जाता है. जब मोहित इसे स्टेज कर रहे थे, तो उन्हें लगा कि सीन ज्यादा ड्रामेटिक हो रहा है. अगले दिन सुबह 7 बजे शूट होना था, तो उन्होंने सुबह-सुबह भट्ट साहब को मिस्ड कॉल दिया. भट्ट पहले से 4 बजे उठ चुके थे, उन्होंने वापस कॉल किया. मोहित ने कहा, ‘मुझे लग रहा है कि मैं ज्यादा ड्रामा कर रहा हूं, ये लोग अच्छे इंसान हैं.’

मोहित सूरी को सुना दी थी गालियां

अपनी बात आगे रखते हुए डायरेक्टर ने कहा कि भट्ट साहब ने बिना स्क्रिप्ट सुने बीच में रोकते हुए दो-चार गालियां दे दीं. फिर उन्होंने मोहित की व्हाट्सऐप डीपी देखी, जिसमें मोहित अपने बेटे का हाथ पकड़े थे. उन्होंने कहा, ‘जैसा इमोशन तुम अपने बेटे के लिए महसूस करते हो, उसी तरह इस सीन को शूट करो. बेटा-बाप का रिश्ता बहुत पवित्र होता है, गलत इमोशनल कनेक्ट नहीं होगा’

बता दें कि मोहित ने भट्ट की बात मानी और वही सीन आदित्य चोपड़ा का फेवरेट बन गया. इस बीच, सैयारा ने भारत में 300 करोड़ और वर्ल्डवाइड 500 करोड़ से ज्यादा कमा लिए हैं. फिल्म में अहान और अनीत के साथ आलम खान, सिद्ध मक्कड़, शान ग्रोवर, राजेश कुमार और वरुण बडोला भी नजर आ रहे हैं.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeentertainment

‘सैयारा’ पर राय लेने के लिए महेश भट्ट को किया कॉल, मामा ने सुनाई गालियां…



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments