Last Updated:
‘सैयारा’ के तूफान में सोनाक्षी सिन्हा की सुपरनैचुरल थ्रिलर ‘निकिता रॉय’ बॉक्स ऑफिस से उड़ गई है. फिर भी सोनाक्षी एक ऐसे थिएटर में पहुंची, जो हाउसफुल था और उसमें निकिता रॉय की स्क्रीनिंग हो रही थी. उन्होंने ऑडिय…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- सोनाक्षी की ‘निकिता रॉय’ 6 दिनों में 2 करोड़ नहीं कमा सकी.
- सोनाक्षी ने हाउसफुल थिएटर में ऑडियंस का आभार जताया.
- ‘निकिता रॉय’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 1.12 करोड़ रुपए.
मुंबई. अहान पांडे और अनीत पड्डा की डेब्यू ‘सैयारा’ के साथ सोनाक्षी सिन्हा और परेश रावल की ‘निकिता रॉय’ भी रिलीज हुई. यह एक सुपरनैचुरल थ्रिलर फिल्म है. सैयारा ने न सिर्फ लाइम लाइट चुराई बल्कि ऑडियंस को भी अपना दीवाना बना दिया, जबकि सोनाक्षी की ‘निकिता रॉय’ 6 दिनों में 2 करोड़ रुपए तक नहीं कमा सकी. यह सोनाक्षी की सबसे बड़ी डिजास्टर फिल्म बन गई है. फिल्म को उनके भाई कुश सिन्हा ने डायरेक्ट की है. हालांकि, यह अब भी सिनेमाघरों में ‘सैयारा’ बनी हुई है. इस बीच, सोनाक्षी, ऑडियंस को मोटिवेट करने और सपोर्ट के लिए आभार जताने के लिए एक सिनेमाहॉल में पहुंच गईं.
सोनाक्षी सिन्हा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में सोनाक्षी को एक सिनेमाहॉल में जाते हुए देखा जा सकता है. थिएटर में निकिता रॉय की स्क्रीनिंग चल रही है. यह हॉल पूरा बुक है. सोनाक्षी हाउसफुल ऑडियंस को देख खुश होती हैं और उन्हें सपोर्ट करने के लिए धन्यवाद देती हैं. वीडियो की शुरुआत, ‘निकिता रॉय’ के पोस्टर से होती है. फिर सोनाक्षी बताती है कि वह ‘निकिता रॉय’ के मिड नाइट शो में आई हैं.
View this post on Instagram