Last Updated:
कुश सिन्हा ने ‘निकिता रॉय’ को कम स्क्रीन मिलने पर नाराजगी जताई. यशराज फिल्म्स की ‘सैयारा’ को ज्यादा प्रमोशन मिला. सुभाष घई ने फिल्म की तारीफ की. 18 जुलाई को रिलीज हुई.
निकिता रॉय 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई.
हाइलाइट्स
- कुश सिन्हा ने ‘निकिता रॉय’ को कम स्क्रीन मिलने पर नाराजगी जताई.
- ‘सैयारा’ को ज्यादा प्रमोशन और स्क्रीन मिली.
- सुभाष घई ने ‘निकिता रॉय’ की तारीफ की.
मुंबई. सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म निकिता रॉय 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. फिल्म को सोनाक्षी के भाई कुश सिन्हा ने डायरेक्ट किया है. बतौर डायरेक्टर यह उनकी पहली फिल्म है. सिनेमाघरों में कम स्क्रीन पर सोनाक्षी सिन्हा के भाई कुश सिन्हा ने नाराजगी जाहिर की. कुश सिन्हा ने ‘निकिता रॉय’ को लेकर खुलकर बात की, जिसे बहुत ही सीमित थिएटर में रिलीज किया गया है, इसकी एक वजह यशराज फिल्म्स की ‘सैयारा’ है. इस फिल्म में अहान पांडे और अनीत पड्डा नजर आ रहे हैं, जिसे ज्यादा स्क्रीन और प्रमोशन मिल रहा है.
कुश सिन्हा ने कहा, “निकिता रॉय एक शानदार थ्रिलर फिल्म है, जो कहानी कहने और नए आइडिया पर काम करने की सोच को दिखाती है. भले ही यह फिल्म दमदार और अलग तरह की कहानी पर बनी हो, लेकिन कुछ अनचाही परिस्थितियों की वजह से इसे कम सिनेमाघरों में ही दिखाया जा रहा है.” कुश ने इस बात पर नाराजगी जताई कि मौलिक और दमदार कहानियों वाली फिल्मों को पूरा मौका नहीं मिल पा रहा है.
View this post on Instagram