Monday, July 7, 2025
Homeबिज़नेससोना कुछ दिनों की गिरावट के बाद फिर से तेज चमका, जानें...

सोना कुछ दिनों की गिरावट के बाद फिर से तेज चमका, जानें 2 जुलाई 2025 को कितना हो गया महंगा


Gold Prices Today: पिछले कुछ दिनों से लगातार सोने के दाम में गिरावट आ रही थी. लेकिन आज यानी 2 जुलाई 2025 को एक बार फिर से सोने के दाम में तेजी देखी जा रही है. 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम आज 98,410 रुपये का हो गया है, जबकि 22 कैरेट सोना 90,210 रुपये और 18 कैरेट सोना 73,810 रुपये के भाव से कारोबार कर रहा है. जबकि, अगर चांदी की बात करें तो आज इसकी कीमत बढ़कर 1,10,100 रुपये प्रति किलो हो गई है, जो एक दिन पहले 1,05,990 रुपये के भाव पर कारोबार कर रही थी.

आज आपके शहर का ताजा भाव

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 98,560 रुपये की दर से बिक रहा है, जबकि 22 कैरेट सोना 90,360 रुपये और 18 कैरेट सोना 73,940 रुपये पर कारोबार कर रहा है. आर्थिक राजधानी मुंबई के साथ ही चेन्नई, कोलकाता और आईटी सिटी बेंगलुरू में 24 कैरेट सोना 98,410 रुपये से भाव से बिक रहा है. तो वहीं, 22 कैरेट सोना मुंबई, चेन्नई, कोलकाता और बेंगलुरू 90,210 रुपये के भाव से आ गया है.

जबकि 18 कैरेट सोना मुंबई में 73,810 रुपये, चेन्नई में 74,410 रुपये, कोलकाता में 73,810 रुपये जबकि बेंगलुरू में भी 73,810 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है. इसी तरह से चंडीगढ़ में 24 कैरेट सोना 98,560 रुपये, हैदराबाद में 98,410 रुपये और अहमदाबाद में 98,460 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है. तो वहीं 22 कैरेट सोना चंडीगढ़ में 90,360 रुपये, 90,210 रुपये और अहमदाबाद में 90,260 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है.

जबकि, 18 कैरेट सोना हैदराबाद में 73,810 रुपये, अहमदाबाद में 73,810 रुपये, अहमदाबाद में 73,850 रुपये और भोपाल में भी 73,850 रुपये के भाव से कारोबार कर रहा है. जबकि, चांदी प्रति किलो दिल्ली, बेंगलुरू, मुंबई, हैदराबाद के साथ ही चेन्नई में 1,10,100 रुपये पर बिक रहा है.

कैसे रेट तय?

दरअसल, सोने और चांदी की कीमत रोजाना आधार पर तय होती है. इसके लिए एक साथ कई फैक्टर जिम्मेदार होते हैं, डॉलर की वैल्यू में उतार-चढ़ाव, कच्चे तेल की कीमत और सीमा शुल्क. इसके साथ ही, ग्लोबल मार्केट में हलचल का भी गोल्ड पर सीधा असर होता है. वैश्विक तौर पर अगर ज्यादा उथल-पुथल देखने को मिलती है तो फिर निवेशक शेयर बाजार से दूरी बना लेते हैं. ऐसी स्थिति में सुरक्षित निवेश सोने-चांदी में ही अपना पैसा लगाना माकूल समझतं हैं.

जहां तक भारत की बात हैं तो यहां पर आर्थिक और सामाजिक दोनों ही लिहाज से ये काफी मायने रखता है. किसी भी शादी के प्रयोजन से लेकर पर्व-त्योहार तक में गोल्ड का होना काफी अच्छा माना जाता है. इसके अलावा, सोना ने चाहे कितनी भी महंगाई हो, खुद को बेहतर रिटर्न देने वाला खुद को साबित किया है.   

ये भी पढ़ें: ग्लोबल मार्केट में तेजी से बीच 200 अंक चढ़ा सेंसेक्स, निफ्टी भी 25600 के पार, इन स्टॉक्स में आया उछाल



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments