Sunday, July 20, 2025
Homeराज्यराजस्तानसोने-चांदी की कीमत में आई रिकॉर्ड तेजी: गोल्ड की कीमत एक...

सोने-चांदी की कीमत में आई रिकॉर्ड तेजी: गोल्ड की कीमत एक लाख पार, 1.15 लाख रुपए के ऑलटाइम हाई पर पहुंची सिल्वर – Jaipur News



भारतीय बाजार में सोने और चांदी की कीमत में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हो रही है। शनिवार को सर्राफा बाजार में चांदी प्रति किलो की कीमत में 1,500 रुपए की रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई है। इसके बाद प्रति किलो चांदी की कीमत एक लाख 15 हजार रुपए के ऑल टाइम हाई के शिखर पर पहुंच

.

सर्राफा व्यापारी सुशील राजावत ने बताया- फिलहाल सोने और चांदी की कीमत में बड़ी अस्थिरता आ गई है। अमेरिकी बाजार के साथ ही दुनियाभर के शेयर बाजार में लगातार बदलाव हो रहा है। उन्होंने कहा कि अगस्त से लागू होने वाले टैरिफ को लेकर भी दुनियाभर के निवेशकों में असमंजस की स्थिति बरकरार है। यही कारण है कि निवेशक शेयर बाजार से हटकर फिलहाल सोने और चांदी में निवेश कर रहे हैं। इसकी वजह से जहां चांदी की चमक ने अब तक के सभी रिकार्ड ध्वस्त कर दिए हैं। सोने की कीमत बढ़कर एक लाख के आंकड़े को पार कर गई है। अगर वैश्विक बाजार में हालात यही रहे तो अगले कुछ दिनों में सोने की कीमत और ज्यादा बढ़ सकती है।

जयपुर सर्राफा कमेटी की ओर से जारी भाव के अनुसार जयपुर में 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत एक लाख 500 रुपए पर आ गई है। 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत 93 हजार 700 रुपए पहुंच गई है। सोना 18 कैरेट 78 हजार 400 रुपए प्रति दस ग्राम और 14 कैरट 62 हजार 300 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। वहीं, चांदी रिफाइन की कीमत एक लाख 15 हजार रुपए प्रति किलो तक पहुंच गई है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments