Saturday, July 19, 2025
Homeराज्यराजस्तानसो रहे युवक पर लाठी-डंडों से हमला, 3 आरोपी गिरफ्तार: पीड़ित...

सो रहे युवक पर लाठी-डंडों से हमला, 3 आरोपी गिरफ्तार: पीड़ित को मृत समझकर भागे थे, पल्लू थाना पुलिस की कार्रवाई – Hanumangarh News



हनुमानगढ़ की पल्लू थाना पुलिस ने युवक की पिटाई करने के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया।

हनुमानगढ़ में पल्लू थाना पुलिस ने एक युवक पर जानलेवा हमला करने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पल्लू थाना प्रभारी एसआई सुशील कुमार के अनुसार, घटना 4 जून की रात की है।

.

पीड़ित के भाई पवन कुमार ने शिकायत दर्ज कराई थी। उसका भाई बृजलाल खेत में बनी ढाणी में सो रहा था। रात करीब 1:30 बजे केशराराम, मघाराम और दीपक वहां पहुंचे। तीनों ने बृजलाल पर लाठी-डंडों और लोहे की रॉड से हमला कर दिया।

आरोपियों ने बृजलाल को इतना पीटा कि वे उसे मृत समझकर फरार हो गए। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत कार्रवाई की। गिरफ्तार आरोपियों में केसराराम (23), मघाराम (31) और दीपचंद्र उर्फ दीपक (27) शामिल हैं। तीनों शेखचूलिया के रहने वाले हैं।

थाना प्रभारी सुशील कुमार, कांस्टेबल रामहरि और जगदीश की टीम ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामले की जांच जारी है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments